CPU क्या होता है what is CPU ?

Preeti Kumawat
0


कंप्यूटर मुख्यतया  3-इकाइयों से मिल कर बना होता है । 


  1. सिस्टम यूनिट ( system unit) :-  कंप्युटर का यह मुख्य भाग होता है जिसमे मैन यूनिट केन्द्रीय संसाधन इकाई  CPU  होता है । इस भाग मे मुख्य परिपथ बोर्ड होता है जिस पर  कंप्युटर के  सभी परिपथ , डिवाइस  मदर बोर्ड पर लगे होते है ।                                             
  2. इनपुट यूनिट  (input unit )  :- कंप्युटर के इस भाग मे कंप्युटर को निर्देश देने के लिए या डेटा इनपुट करने के सभी डिवाइस होते है जैसे  की बोर्ड ,माउस , स्कैनर  आदि 
  3. आउट्पुट यूनिट  (output unit) :- कंप्युटर के  इस भाग मे  सभी आउट्पुट यूनिट होती है जिनके माध्यम से कंप्युटर हमे दिए गए निर्देशों का परिणाम प्रदर्शित होता है । 

सिस्टम यूनिट ( system unit)


CPU (CENTRAL PROCESSING UNIT)

  • CPU का पूरा नाम CENTRAL PROCESSING UNIT होता है । 
  • यह कंप्यूटर का brain होता है। CPU सम्पूर्ण  कंप्यूटर पर नियंत्रण करता है ।  
  • यह input डेटा को प्रॉसेस करके store करता है ओर आवश्यकता के अनुसार आउटपुट देता है ।
  • इस दौरान होने वाली सभी प्रक्रियाओं को सीपीयू नियत्रित करता है । 
  • CPU कंप्यूटर को दिए गए निर्देशो का पालन करता है ओर यह निश्चित करता है की कोनसे डेटा को प्रॉसेस करना है और कैसे प्रॉसेस करना है ।
  • CPU इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का समूह होता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम और सभी एप्लीकेशन को रन करता है ।
  • जिस प्रकार से मनुष्य के शरीर पर दिमाग का पूरा नियंत्रण होता है उसी प्रकार कंप्युटर का दिमाग CPU होता है । 
  • CPU  एक प्रकार से transistors का समूह होता है  जिसे माइक्रोप्रोसेसर या प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है । 

  • माइक्रोप्रोसेसर  CU , ALU, Register ओर Internal Bus से मिल कर बना होता है । 
  • Register मे अस्थायी संग्रहण क्षमता होती  है जिस के द्वारा ये प्राप्त डेटा ओर निर्देशों को अस्थायी संग्रहीत रखते है । 
  • CPU कंप्युटर के mother बोर्ड पर लगा होता है  । 
  • मदर बोर्ड कंप्यूटर का मुख्य परिपथ होता है । 
  • कंप्यूटर का मदरबोर्ड कंप्यूटर के अंदर मुख्य सर्किट बोर्ड होता है। इसका काम सभी हार्डवेयर घटकों को एक साथ जोड़ना है।
  • CPU की दक्षता को MIPS (million instruction per second) ओर BIPS (billion instruction per second) मे मापा जाता है 


                                             



 CPU को तीन मुख्य भागों मे विभाजित किया जा सकता है । 

  1. नियंत्रण इकाई C.U (control unit)
  2. अंक गणितीय व तार्किक इकाई  A.L.U (Arithmetic Logic Unit )
  3. संग्रहण इकाई  Memory ( storage unit)
  
  1. नियंत्रण इकाई C.U (control unit)

  • नियंत्रण इकाई कंप्युटर की समस्त क्रियाओ पर नियंत्रण करती है । 
  • यह सभी सूचनाओ का आदान -प्रदान करती है तथा कंप्युटर के अन्य उपकरणों पर भी नियंत्रण करती है । 
  • यह इनपुट -आउट्पुट क्रियाओं के नियंत्रण का कार्य भी करती है । 
  • जब तक CU  किसी निर्देश को कार्यान्वित (Executes)  नहीं करता है तब तक डेटा ओर निर्देश कंप्युटर मेमोरी मे संग्रहीत होते है । 
  • CU  ALU ओर register  को कंप्युटर मे संगृहीत निर्देशों से communicate  करने के लिए निर्देश देता  है । 
  • CU instruction register (IR) से  instruction प्राप्त कर के यह निश्चित करता है की कोनसा सर्किट ऐक्टवैट करना है 
  • यह ALU को अंक गणितीय ओर logic operations के  निर्देश देता है । 
  • जब प्रोग्राम रन होता है तो Program counter register (PC) इस पर नजर बनए रखता है ओर यह ट्रैक करता है की अगला कोनसा निर्देश execute होना है । 
  • CU के पास  CPU को मिले सभी निर्देशों का समूह होता है । 


     2. अंक गणितीय व तार्किक इकाई  A.L.U (Arithmetic Logic Unit )

  • इस  इकाई मे सभी अंक गणितीय ओर तार्किक क्रिया होती  है । 
  • यह इकाई सभी अंक गणितीय  क्रियाए जैसे जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग करना 
  • यह इकाई सभी तार्किक क्रियाये  करने का कार्य करती है जैसे दो संख्याओ  मे तुलना करना 
  • दो संख्याओ मे छोटा ओर बड़ा  या बराबर की शर्ते लगाना ( greater than , less than  or equal to condition )
  • तार्किक क्रियाओ में  जैसे

 Equal to (=)

 Less than (<)

Greater than (>)

Less than equal to (≤)

Greater than equal to (≥)

Less than OR does not equal to (<≠)

Greater than OR does not equal to (>≠)



      3 . संग्रहण इकाई  Memory ( storage unit)

  • यह कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है इसमें कंप्यूटर  के समस्त डेटा और सूचनाएं संग्रहित होती है .
  • मेमोरी कंप्यूटर का एक इलेक्ट्रॉनिक भाग होता है  जिसमे समस्त डेटा, सुचना और प्रोग्राम संग्रहित होते है एवं आवश्कता के हिसाब से इसको तुरंत प्राप्त किया जाता है . 
  • Memory में अनेक ऐसे स्थान होते हैं जहा पर डेटा और सूचनाओ को संग्रहित किया जाता है ये स्थान एड्रेस कहलाते है .
  • एड्रेस की संख्याओ के आधार पर Memory की साइज़  और क्षमता का निर्धारण होता है .
  • Memory मुख्यतया semiconductor chip से बनी होती है । 
  • मेमोरी मुख्यतया दो प्रकार की होती है । 

               1.    Primary    Memory  
               2.    Secondary  Memory 



सीपीयू के प्रकार  (Type of  CPU)
 
  • CPU  कंप्यूटर का एक मुख्य घटक होता है जो कंप्यूटर मे होने वाली सभी प्रोसेस के डेटा और निर्देशों  का प्रबन्धन करता है . 
  • किसी कंप्यूटर में जितना शक्तिशाली CPU होगा कंप्यूटर उतनी ही तीव्रता से कार्य करेगा 
  • आजकल  Intel और AMD  CPU  बनाने वाली मुख्य कंपनी दो कम्पनी है .
  • आजकल अलग -अलग निर्माता विभिन्न आर्किटेक्चर के साथ विभिन्न प्रकार के प्रोसेसर बनाते हैं. 
  • जैसे 64-बिट और 32-बिट, जो तीव्र गति और लचीली क्षमता प्रदान करते हैं।
                                   


CPU  के कई प्रकार है . 
  •  सिंगल-कोर
  •  डुअल-कोर
  •  क्वाड-कोर
  • हेक्सा-कोर
  • ऑक्टा-कोर
  •  डेका-कोर प्रोसेसर ।


1. सिंगल-कोर (Single-core CPU)

  • यह CPU सबसे पुराना है .यह CPU व्यक्तिगत कंप्यूटर और ऑफिस के कंप्यूटर में मिलता है .

  • सिंगल-कोर CPU को एक समय में एक ही निर्देश दिया जा सकता है .
  • यह एक समय में मल्टी टास्क नही कर सकता है .
  •  सिंगल-कोर CPU को एक निर्देश देने के बाद में तभी दूसरा निर्देश दिया जाता है जब पहला निर्देश पूर्ण हो जाता है .अगर उसके पहले निर्देश दिया जाता है तो कंप्यूटर कि कार्य करने कि क्षमता कम हो जाती है 
  • सिंगल-कोर CPU कि कार्य करने कि क्षमता इसकी क्लॉक स्पीड पर निर्भर करती है .
उदाहरण :- 
  • सिंगल कोर प्रोसेसर इंटेल 4004 था 

2. डुअल-कोर सीपीयू (dual-core CPU)

  • डुअल-कोर सीपीयू में दो कोर होते है जिस से अधिक अच्छा प्रदर्शन करता है 
  •  सिंगल कोर प्रोसेसर की तुलना में ड्यूल कोर प्रोसेसर कंप्यूटर में तेज गति से कार्यो को पूरा करते है।

  • डुअल-कोर सीपीयू  एक समय में एक से अधिक कार्य  अथार्त "मल्टीटास्क " भी कर सकता है .
  • डुअल-कोर सीपीयू मल्टी-थ्रेडिंग तकनीक तकनीक के द्वारा प्रभावी ढंग से कार्य करता है इस तकनीक में प्रोग्राम और ऑपरेटिंग सिस्टम में एक अद्वितीय कोड होता है .

उदाहरण  :-  
  • Intel Core Duo
  •  AMD X2

3. क्वाड-कोर सीपीयू  (Quad-core CPU)


  • क्वाड-कोर सीपीयू  मल्टीपल-कोर सीपीयू सुविधाओं और डिज़ाइन का एक परिष्कृत मॉडल है .
  • क्वाड-कोर सीपीयू में चार कोर होते है .

  • क्वाड-कोर सीपीयू  मल्टीटास्किंग को  करने में  सक्षम होता है.
  • जिन लोगों को एक साथ कई प्रोग्राम निष्पादित करने होते हैं, जैसे गेमर्स तब ये कई कोर वाले सीपीयू का उपयोग करते हैं।
Quad-core CPUs उदाहरण :- 
  •  Intel Core 2 Quad
  •  Intel Nehalem
  •  AMD Phenom X4 processors.



4. हेक्सा कोर सीपीयू  ( Hexa core CPU )  

  • यह छह कोर वाला एक और मल्टीपल-कोर प्रोसेसर है.
  • जो क्वाड-कोर और डुअल-कोर प्रोसेसर की तुलना में अधिक तेजी से काम करता है।
  • आजकल स्मार्ट फ़ोन में भी हेक्सा कोर प्रोसेसर आने लग गये है.

5.ऑक्टा-कोर सीपीयू  (Octa-core CPU)



  • ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दो क्वाड-कोर प्रोसेसर से मिल कर बना हुआ एक दोहरा सेट  होता है.
  • ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को आठ स्वतंत्र कोर से बनाया जाता है जिस से यह अधिक कुशलता से कार्य कर सकते है .
  • मल्टीटास्किंग के दौरान ऑक्टा-कोर  प्रोसेसर तेजी से काम करता है.
  • ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में कार्यों को 4-4 कोर (बड़े सीपीयू और छोटे सीपीयू) के दो सेटों के बीच विभाजित कर दिया जाता है जिस से इसकी कार्यक्षमता अधिक बढ़ जाती है। इसलिए ऑक्टा-कोर का उपयोग किया जाता है।

6. डेका-कोर प्रोसेसर (Deca-core processor)
     
  • डेका-कोर प्रोसेसर में दस स्वतंत्र कोर होते है यह एक शक्तिशाली  प्रोसेसर होता है 
  • अब तक विकसित अन्य प्रोसेसर कि तुलना में यह प्रोसेसर बहुत शक्तिशाली होता है  
  • डेका-कोर प्रोसेसर से बने कंप्यूटर और लैपटॉप अन्य प्रोसेसर  कि तुलना में बहुत अधिक कुशलता  से कार्य को करते है इसलिए डेका-कोर प्रोसेसर के साथ कंप्यूटर या अन्य डिवाइस लेना ठीक होता है .


Q .  सीपीयू क्या है और इसका कार्य क्या है  ?

Ans.   यह कंप्यूटर का brain होता है। CPU सम्पूर्ण  कंप्यूटर पर नियंत्रण करता है ।  
यह input डेटा को प्रॉसेस करके store करता है ओर आवश्यकता के अनुसार आउटपुट देता है

Q .  CPU का अर्थ क्या होता है ?

Ans . केन्द्रीय संसाधन इकाई  (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट  CENTRAL PROCESSING UNIT ) है . 


Q. what is the full form of cpu 

 Ans . CPU का पूरा नाम CENTRAL PROCESSING UNIT होता है 


Q .  सीपीयू के तीन मुख्य भाग क्या है?

Ans .1. नियंत्रण इकाई C.U (control unit) 2.अंक गणितीय व तार्किक इकाई  A.L.U (Arithmetic Logic Unit )
3.संग्रहण इकाई  Memory ( storage unit)


Q . सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans . सिंगल-कोर , डुअल-कोर , क्वाड-कोर , हेक्सा-कोर , ऑक्टा-कोर ओर डेका-कोर प्रोसेसर ।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)