कंप्युटर मेमोरी(computer memory)
- कंप्युटर मेमोरी एक इलेक्ट्रॉनिक स्थान होता है जिसमे कंप्युटर के डेटा , प्रोग्राम ओर निर्देशों को संग्रहीत किया जाता है ।
- जिससे आवश्यकता के अनुसार डेटा ओर प्रोग्राम को कंप्युटर द्वारा एक्सेस किया जाता है ।
- मेमोरी के बिना कंप्युटर काम नहीं कर सकता है ।
- मेमोरी का उपयोग ऑपरेटिंग सिस्टम , सॉफ्टवेयर ओर हार्डवेयर द्वारा किया जाता है ।
Memory को मुख्यतया दो भागो में विभाजित किया जा सकता है .
- Primary memory
- Secondary memory
- जब हम कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस से कोई डेटा या सूचना देते है तो सबसे पहले RAM में ही डेटा संग्रहित होता है जिसको आवश्यकता के अनुसार CPU द्वारा उपयोग में लिया जाता है .
- RAM में संग्रहित डेटा या सूचनाओ को कभी भी पढ़ा या पुनः लिखा जा सकता है .
- RAM बहुत ही तीव्र गति से कार्य करती है ।
- किसी सूचना को प्राप्त करने में केवल माइक्रोसैकेण्ड का 10 वा हिस्सा ही लगता है .
- किसी प्रोग्राम के execution के समय आवश्यक डेटा या सुचना RAM में ही संग्रहित हो जाती है जिसे CPU अपनी आवश्यकता के अनुसार प्राप्त करता है .
- RAM में डेटा या प्रोग्राम अस्थायी रूप से संग्रहित होते है .
- जब कंप्यूटर को बंद किया जाता है या पॉवर ऑफ हो जाती है RAM में संग्रहित सारा डेटा मिट जाता है इसलिए इसको अस्थायी मैमोरी कहते है .
RAM मुख्यरूप से 2 -प्रकार की होती है .
- SRAM (Static Random Access Memory)
- DRAM (Dynamic Random Access Memory)
- इसका पूरा नाम Static Random Access Memory है .
- यह एक semiconductor है इसका उपयोग कंप्यूटर और microprocessor बहुत ज्यादा होता है .
- इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है .
- यह capacitor से बना होता है .
- SRAM की तुलना में इसका जीवन (life) कम होता है .
DRAM (Dynamic Random Access Memory) | SRAM (Static Random Access Memory) |
इसको बनाने में छोटे -2 CAPACITORS का उपयोग किया जाता है जिस से बिजली कि क्षति होती है. | इसको बनाने में सर्किट्स का उपयोग किया जाता है. |
इसको हर millisecond में रिचार्ज करना करना पड़ता है डेटा को सेव रखने के लिए | जब तक पॉवर रहती है डेटा उपलब्ध रहता है . |
कम खर्चीली होती है. | ज्यादा खर्चीली होती है. |
SRAM कि तुलना में कम तीव्र होती है. | DRAM कि तुलना में तीव्र होती है. |
एक चिप (chip) पर कई बिट्स स्टोर कर सकते हैं. | चिप (chip) पर कई बिट्स स्टोर कर नही होते है. |
कम बिजली power कि आवश्यकता होती है | ज्यादा बिजली (power) कि आवश्यकता होती है . |
यह कम गर्मी (heat) उत्पन्न होती है | यह ज्यादा गर्मी (heat) उत्पन्न होती है |
इसका उपयोग मुख्य मैमोरी में किया जाता है | इसका उपयोग cache मैमोरी में किया जाता है |
RAM के लाभ (Advantage Of RAM)
- अन्य मैमोरी कि तुलना में RAM कि गति बहुत तेज होती है.
- कंप्यूटर RAM में संग्रहीत डेटा को अधिक तेज़ी से एक्सेस कर सकता है।
2. क्षमता (Capacity )
- RAM कि क्षमता को बढाया जा सकता है जिससे कंप्यूटर कि मैमोरी मे ओर ज्यादा डेटा एवं सूचनाये संग्रहित हो पाती है और कंप्यूटर अधिक तीव्र गति से कार्य करता है
3. (Flexibility)
- RAM अस्थायी होती है अतःइसमें डेटा या सूचनाओ को हटाया या संशोधित किया जा सकता है .
4. ऊर्जा प्रबंधन (Power management)
- यह हार्ड डिस्क कि तुलना में कम power का उपयोग करती है .अतः इसमे काम बिजली की खपत होती है
RAM की हानि (Disadvantage Of RAM)
1. अस्थायी
- यह RAM अस्थायी होती है जिस से यह जब पॉवर ऑफ होता है आवश्यक सूचनाये ओर डेटा डिलीट हो जाते है ।
- कोई डॉक्यूमेंट या फाइल अगर सेव नहीं है तो वह भी डिलीट हो जाएगी ।
2. क्षमता (Capacity )
- RAM की क्षमता की सीमित ही बढ़ाया जा सकता है । कुछ ऍप्लिकेशन के लिए मेमोरी पर्याप्त नहीं होती है
- यह अन्य मेमोरी की तुलना मे महंगी होती है जैसे हार्ड डिस्क HHD ओर SSD
ROM (Read-only memory)
- यह स्थायी मेमोरी (non-volatile) होती है इस मेमोरी मे संग्रहीत किए गए प्रोग्राम या सूचनाये परिवर्तित नहीं की जा सकती है ये स्थायी होती है
- ROM मे जब पॉवर ऑफ हो जाता है तो मेमोरी मे संग्रहीत प्रोग्राम या डेटा डिलीट नहीं होते है ।
- इस मेमोरी मे मुख्य डेटा या सूचनाये संग्रहीत होती है ।
- ROM का सबसे अच्छा उदाहरण BIOS (basic input output system) होता है .
- जब कंप्युटर का पॉवर ऑन किया जाता है किया जाता है तो कंप्युटर ROM से boot फाइल लेकर स्टार्ट हो जाता है ।
- PROM (Programmable ROM)
- EPROM (Erasable Programmable ROM)
- EEPROM (Electrically Erasable Programmable ROM)
- Mask ROM
- इस प्रकार की ROM मे डेटा को केवल एक बार लिखा जा सकता है । इस पर डेटा चिप को बनाने के बाद लिखा जाता है .
- यह स्थायी होता है डेटा लिखने के बाद इसको मिटाया नहीं जा सकता है .
- इस प्रकार की मेमोरी मे आवश्यकता होने पर डेटा को मिटाया जा सकता है । ओर इसमे नया डेटा डाला जा सकता है ।
- डेटा मिटाने के लिए उच्च तीव्रता वाली पराबेंगनी किरणों का उपयोग किया जाता है ।
- इस प्रकार की ROM मे डेटा को मिटाने के लिए विधुत तरंगों का उपयोग किया जाता है ।
- यह एक प्रकार की ROM है जिसमें मेमोरी चिप के निर्माण के दौरान डेटा लिखा जाता है।
- यह Non volatile मेमोरी होती है इसमे बिजली जाने के बाद भी डेटा सेव रहता है ।
- इसका उदाहरण जैसे BIOS ओर फर्मवेयर
- इसमे डेटा को आसानी से संशोधित नहीं किया जा सकता है अतः अन्य मेमोरी की तुलना मे त्रुटि होने की संभावना काम होती है ।
- अन्य मेमोरी की तुलना मे इसमे बिजली की खपत कम होती है इस लिए इसका उपयोग पोर्टेबल डिवाइस मे किया जाता है
- इसको संशोधित नहीं किया जा सकता है
- इसकी क्षमता सीमित होती है इसको अपग्रेड करना महंगा हो सकता है ।
- ROM अन्य प्रकार की मेमोरी से महंगी हो सकती है ।
RAM | ROM | |
इसमे डेटा अस्थायी स्टोर होता है | इसमे डेटा स्थायी स्टोर होता है | |
इसमे कम डेटा स्टोर होता है MB मे | इसमे अपेक्षाकृत ज्यादा डेटा स्टोर होता है GB मे | |
यह अस्थायी होती है | यह स्थायी होती है | |
इसमे डेटा को तीव्र गति से लिखा जा सकता है | इसमे डेटा को धीमी गति से लिखा जाता है | |
यह सामान्य प्रोसेस मे काम करती है | यह जब कंप्यूटर शुरू होता है तब मुख्यरूप से कार्य करती है |