अपना खोया हुआ या चोरी किया मोबाईल कैसे खोजे (how to find stolen mobile)

Preeti Kumawat
0

 अब आप अपने खोए हुय मोबाईल को सरकार की मदद से आसानी से खोज सकते है इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश मे मोबाईल ट्रेकिंग सिस्टम को लागू किया है । 

इस सिस्टम की सहायता से आप किसी भी प्रकार का मोबाईल आईफोन से लेकर एंड्रॉइड फोन तक को आसानी से ट्रेक कर सकते है। 




इसके लिए आपको दूरसंचार विभाग की वेबसाईट सेंट्रल इकूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर(CEIR) पर जाना होगा । 

इस वेबसाईट के द्वारा  आप  अपने मोबाईल को सीधे ब्लॉक कर  सकते है ओर वापस मिलने पर अन ब्लॉक कर सकते है साथ ही आप अपने फोन को ट्रेक कर के पुलिस  को बता सकते है की आपके फोन की लोकैशन क्या है कोनसे जगह ऐक्टिव हो रहा है । 

क्या है CEIR 

आइए जानते है CEIR के बारे मे  

  • यह दूरसंचार विभाग का पोर्टल है जिस से खोए ओर चोरी हुए मोबाईल का पता लगाया जा सकता है । 
  • यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क मे मोबाईल को ब्लॉक करने की सुविधा देता  है । 

मोबाईल खोने ओर चोरी होने की स्तिथि मे 

  1. सबसे पहले आपको पुलिस को एक FIR देनी होगी ओर FIR एक कॉपी अपने पास रखे । 
  2. अपने मोबाईल ऑपरेटर जेसे AIRTEL, JIO, VODAFONE, BSNL  से अपने नंबर की डूप्लीकेट SIM कार्ड लेना होगा 
  3. इसका उपयोग IMEI नंबर को ब्लॉक करते समय OTP के लिए SIM की जरूरत होगी 
  4. ट्राई के अनुसार जारी की गई SIM पर SMS SARVICE 24 घंटे मे चालू हो जाएगी । 
  5. इसके बाद मे आपको http ://www. ceir . gov. in / पर जाना होगा 
  6. यह पर आपको तीन ऑप्शन मिलते है इस वेबसाईट पर आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन भी कर सकते है . 

इसमे आपको ऑप्शन मिलेंगे 

  • ब्लॉक स्टॉलन मोबाईल        - चोरी या गुम हुआ  मोबाईल ब्लॉक करे 
  • अन ब्लॉक फाउंड मोबाईल  - जो मोबाईल मिल गया उसे अन ब्लॉक करे 
  • चेक रीक्वेस्ट स्टेटस -            जो अपने रीक्वेस्ट भेजी उसका स्टेटस या किस प्रोसस मे है । 

इन ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद मे 
  1. आपको पहला ऑप्शन 'ब्लॉक स्टोलन या ब्लॉक मोबाईल ' सलेक्ट करने पर एक फॉर्म खुलता है 
  2. इसमे चोरी या गुम हुए मोबाईल का IMEI नंबर , ऑपरेटर का नाम , मोबाईल मॉडल आदि लिखना है 
  3. जब आपने मोबाईल खरीद उसका बिल ओर दोनों सीमों के IMEI नंबर शेयर करने होंगे 
  4. मोबाईल खोने संबंधित जानकारी जेसे की तारीख ,शहर ,जिला ,पुलिस स्टेशन का नाम ,कंप्लेट नंबर ओर FIR की कॉपी अटेच करनी होगी 
  5. इसके बाद मे आप अपनी नाम , पता सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी ओर ईमेल आइडी  भरे 
  6. केपचा भरने के बाद , मोबाईल नंबर लिखे जिस पर OTP आएगा । 
  7. जानकारी वेरीफ़ाई  को सलेक्ट करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे । 
  8. फॉर्म सबमिट होने के बाद मे आपको एक रीक्वेस्ट ID  दी जाएगी  इस ID के माध्यम से आप अपनी कंप्लेट की स्तिथि देख सकते है , तथा इसी ID क्र मदद से आपका फोन भी अन ब्लॉक होगा । 


किसी के द्वारा आपके फोन मे SIM डालने पर इस रीक्वेस्ट ID के जरिए उसकी लोकैशन की जानकारी मिल जाएगी 

Request ID से अपनी शिकायत की स्थिति ओर फोन की लोकैशन केसे पता करे ?


  • इसके लिए आप वेबसाईट पर  चेक request स्टेटस पर जाए 
  • शिकायत स्टेटस फॉर्म मे  शिकायत ID ओर मोबाईल नंबर भरे 
  • 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा प्राप्त OTP को भर कर फॉर्म को सबमिट कर दे 
  • अब शिकायत का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा 
  • इसके जरिए आप जेसे ही आपके चोरी या गुम हुए मोबाईल मे SIM डाली जाएगी तो आप लोकैशन को ट्रेस  कर सकते है । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)