Secondary memory
- इसको कंप्युटर का स्टोरेज डिवाइस भी कहते है इस मेमोरी मे डेटाओर सूचनाए लंबे समय तक संग्रहीत रहती है
- इसमे बहुत अधिक मात्रा मे डेटा ओर सूचनाओ को संग्रहीत किया जा सकता है .
- सेकेंडरी मेमोरी में, रिमूवेबल स्टोरेज एक बाहरी मीडिया डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में डेटा स्टोर करने के लिए किया जाता है.
सेकन्डेरी मेमोरी के उपयोग (Use of secondary memory)
1. स्थायी संग्रहण (Parmanent storage)
- इस प्रकार की memory में डेटा और सूचनाएं लंबे समय के लिए संग्रहित होती है ।
- पॉवर ऑफ होने पर भी ये मेमोरी में संग्रहित डेटा या सूचनाएं हटती नही है ।
- अतः इस पर पॉवर ऑफ का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।
2. बड़ा भंडारण (Large storege)
- सेकेंड्री मेमोरी में बड़ी संख्या में डेटा स्टोर कर सकते है।
- इस में डेटा और सूचनाएं स्थाई रूप से लंबे समय के लिए संग्रहित की जा सकती है ।
- इस प्रकार की मेमोरी में बड़ी मात्रा में फाइल जैसे audio ,video , मूवीज आदि संग्रहित किए जा सकते है ।
3. पोर्टेबल (Portable)
- सेकेंड्री मेमोरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले कर जा सकता है । ये हटाने योग्य होते है जिससे डेटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में बड़ी आसानी से स्थांतरित किया जा सकता है ।
Secondary memory के प्रकार (Type of Secondary memory)
ये दो प्रकार की होती है .
1. Fixed storage
- इस प्रकार की मेमोरी डिवाइस कंप्यूटर में फिक्स होती है
- ये कंप्यूटर के अंदर की संग्रहण इकाईयां होती है जो कंप्यूटर के लिए डेटा और सूचनाएं संग्रहित करने का कार्य करती है ।
- ये डिवाइस कंप्यूटर के लिए डेटा और सूचनाएं संग्रहित करने का कार्य करती है ।
- जब आपको इनको सुधारना हो ,या अपग्रेड करना हो या किसी कार्य के लिए हटाना हो तो किसी एक्सपर्ट की सहायता से इनको हटाया जाता है .
Fixed स्टोरेज निम्न प्रकार के हो सकते है ।
- HDD hard disk drive
- SSD solid state disk
2. Removable storage
- ये डिवाइस बाहरी स्टोरेज डिवाइस होते है जो केवल कंप्यूटर का डेटा और सूचनाएं संग्रहित करने के काम आते है ।
- इनको कंप्यूटर से बड़ी आसानी से हटाया जा सकता है और डेटा या सूचनाएं दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरित की जा सकती है । इसलिए इनको removable storage कहा जाता हैं।
1. Optical disk /Compact Disk
2. Floppy disk
3. Floppy Disk
4. Magnetic taps
सेकेंडरी मेमोरी के फायदे (Advantages of Secondary Memory)
- इसका उपयोग कंप्यूटर डिवाइस की भंडारण क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है
- यह एक स्थायी मेमोरी होती है जिसका बिजली आपूर्ति बंद होने पर भी डेटा ओर सूचना सुरक्षित रहती है अतः अपनी फ़ाइलों को बनाए सुरक्षित रखने के लिए यह मेमोरी अच्छा विकल्प है
- मुख्य मेमोरी की तुलना में इस मेमोरी की लागत काफी कम होती है यह कम लागत मे अधिक स्टॉरिज प्रदान करती है
- यह मेमोरी आवश्यक सूचना ओर डेटा को सुरक्षित करने के लिए आसानी से बैकअप ले सकते है ।
- इसका उपयोग फ़ाइलों को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है जैसे फ्लैशड्राइव
सेकेंडरी मेमोरी के नुकसान (Disadvantages of Secondary Memory)
- सेकेंडरी मेमोरी की गति मुख्य मेमोरी की तुलना मे बहुत धीमी होती है
- इसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम द्वारा वर्तमान में प्रक्रियाधीन डेटा और निर्देशों को संग्रहीत करने के लिए नहीं किया जा सकता है.