SSD क्या होती है ओर कितने प्रकार की होती है ? (what is ssd in laptop)

Preeti Kumawat
0

 

SSD (solid state disk )


  • यह कंप्यूटर में डेटा और सूचनाओ को संग्रहित करने का एक डिवाइस होता है इसमें डेटा स्थायी संग्रहित किए जाते है । 
  • आजकल कंप्यूटरों में HDD की जगह SSD का उपयोग किया जाने लगा है 
  • यह HDD से ज्यादा तीव्र होती है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम तीव्र गति से स्टार्ट होता है और डेटा और सूचनाएं तीव्र सेव हो जाती है ।
  • SSD में दो बैसिक component होते है जिसमे एक flash controller ओर दूसरा NAND flash memory होती है ।
  • SSD का उपयोग HDD के साथ भी किया जा सकता है ।
  • ऐसे उच्च प्रदर्शन वाले सर्वर , लैपटॉप और डेस्कटॉप आदि जिनको real time में जानकारी देनी होती है इनमे SSD का उपयोग किया जाता है .  



SSD कैसे काम करती है ?


  • SSD में flash memory chips सिलिकॉन से बनी होती है जो एक दूसरे पर परत के रूप में स्टैक का निर्माण करती है ये आपस में जुड़ी हुई होती है SSD में इन्हीं सिलिकॉन की फ्लैश मेमोरी chips पर डेटा पढ़ा और लिखा जाता है ।
  • ये फ्लैश मेमोरी chips विधुत से चार्ज होती है इनको को चार्ज रखने के लिए FGT फ्लॉटिंग गेट ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है । 
  • जब विधुतआपूर्ति नही होती है तो FGT SSD में डेटा को संग्रहित रखने का कार्य करता है ।
  • प्रत्येक FGT में डेटा का एक बिट होता है जब सेल चार्ज होता है तो -1- (one)
  •  जब सेल में विधुत नही होती है तो- 0- (zero)के द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है ।
  • SSD के सभी डेटा को एक साथ समान रूप से एक्सेस किया जा सकता है ।


SSD मुख्य तीन प्रकार की मेमोरी का उपयोग करती है ।


 1. सिंगल लेवल सेल SLC

  •  single level Cell कार्य करने में बहुत अधिक तीव्र होती है साथ ही यह लम्बे  समय तक चलती है
  •  इसका जीवन काल अन्य की तुलना में ज्यादा होता है. 
  • यह सबसे  मंहंगा होता है 

2. मल्टी लेवल सेल MLC

  • Multilevel cell (MLC) प्रति सेल 2-बिट डेटा रख सकती है यह SLC के समान अधिक डेटा को संग्रहित करती है .
  • इसमें लिखने की गति धीमी होती है  

3. ट्रिपल लेवल सेल TLC

  • यह प्रति सेल 3-बीट डेटा रख सकती है . 
  • अन्य की तुलना में यह सस्ती और कम टिकाऊ होती है अथार्थ इनकी लाइफ कम होती है इसमें भी लिखने की क्षमता कम होती है 
  • यह अधिक फ़्लैश क्षमता प्रदान करती है . 
  • SLC और MLC की तुलना में सस्ती होती है .


SSD के लाभ  (advantage of SSD)


1. Read और Write  की गति :-

  • यह बड़ी फाइल को शीघ्रता से एक्सेस कर सकती है तथा कंप्यूटर को स्टार्ट होने में कम समय लगता है
  •  यह तीव्र बूट हो जाती है एवं इसका प्रदर्शन भी अच्छा होता है क्योकि SSD  ड्राइव  HDD की तरह घुमती नही है . 


2. Durability :- 

  •  SSD अधिक शॉक-प्रतिरोधी होते हैं . 
  • SSD  HDD की तरह घुमती नही है जिस से यह 
  •  यह गर्मी (heat) को HDD की तुलना में बेहतर ढंग से संभाल सकते हैं 


3.  Power consumption :-

  • इसमें  बिजली की खपत भी कम होती है .
  • इसको जब स्टार्ट किया जाता है तो यह आवाज भी कम करती है 


SSD के नुकसान  (Disadvantage of SSD)

1. cost  

  • यह लागत में महंगी होती है .
2. Performance.  

  • इसमें लेखन चक्र की एक समय सीमा होती है जिसके बाद में SSDs का प्रदर्शन कम हो जाता है .

3. Storage options : - 

  • यह महंगी होने के कारण मार्केट में  कम साइज़ की उपलब्ध होती है .

4.  Data recovery.  

  • इसमें डेटा को पुनः प्राप्त करना मुश्किल होता है .


SSD  कितने प्रकार की होती है .

1. solid state drive

  • यह एक बेसिक SSD  होती है जिसका प्रदर्शन (performance) सबसे कम होता है .

2. PCIe-based flash

  • Peripheral Component Interconnect Express-based flash  आधारित यह उन्नत किस्म की होती है 


कंप्यूटर में SSD का पता कैसे करे 

  • सबसे पहले Keyboard में Window + R key को साथ में दबाए।
  •  स्क्रीन पर एक Run बॉक्स की विंडो ओपन हो जाएगी।



  • अब यहां पर सर्च बार में “ dfrgui ” टाइप करके इंटर दबाएं। 


Run Command

अब यहां पर Disk Defragmenter की window ओपन होगी। 


Difference between hdd and ssd

 

 SSD (Solid state drive )

HDD  (Hard disk drive)

स्पीड (speed )

हार्ड डिस्क की तुलना में SSD में कोई Moving Part नहीं होते हैं इसलिए इसकी Speed बहुत Fast होती है.

Moving Part होने के कारण हार्ड डिस्क कि इसकी स्पीड में कमी जाती है.

कीमत (cost)

SSD में Storage कम होता है फिर भी इसकी कीमत बहुत अधिक होती है

हार्ड डिस्क बहुत कम कीमत में अधिक स्टोरेज प्रदान करवाता है.

क्षमता (capacity )

SSD  महँगी होने के कारण कम storage में ही उपलब्ध होती है

HDD कम कीमत होने के कारण HDD  में अधिक स्टोरेज प्रदान करती है और  HDD के स्टोरेज को अधिक बढ़ा भी सकते है.

बैटरी की खपत (power consumption )

SSD बहुत कम Battery की खपत करता है जिससे इसकी Battery Performance ज्यादा देर तक रहती है. SSD की Average Battery खपत की बात करें तो यह 2 से 3 वाट तक हो सकती है.

HDD बहुत अधिक Battery की खपत करता है जिससे इसकी Battery बहुत कम समय तक चलती है. HDD की Average Battery खपत की बात करें तो यह 6 से 7 वाट तक हो सकती है.

फाइल एक्सेस स्पीड (File access speed )

SDD में फाइल बहुत तेजी से Open होती है

 HDD में File बहुत Slow Open होती है.

 बूटिंग टाइम (Booting Time)

SSD में Operating System का Booting Time 5 से 25 सेकंड तक होता है

HDD में Booting Time 30 से 40 सेकंड तक हो सकता है.

आवाज (Noise)

SSD में Moving Part नहीं होते हैं इसलिए यह Noise पैदा नहीं करता है

 HDD में Moving Part होते हैं जिसके कारण यह Noise पैदा करता है.

गर्मी  (Heat)

Moving Part नहीं होने के कारण SDD कम Head पैदा करता है यह कम गर्म होता है

HDD में Moving Part होते हैं जिससे यह अधिक Heat पैदा करता है.

चुंबकीय प्रभाव (Magnetism Effect)

 

SDD Magnetism Effect से सुरक्षित रहता है

HDD में Data Magnetism Effect से Delete हो सकता है.



Q.  SSD का क्या अर्थ होता है ?

Ans  :- SSD का  मतलब solid state drive होता है 

Q.  लैपटॉप में एसएसडी क्या होता है?

Ans :- SSD भी storage का कार्य करता है यह फ्लैश मेमोरी पर आधारित होता है । यह स्थाई storage media है ।

Q.  हार्ड डिस्क और एसएसडी में क्या अंतर है?

Ans  :- हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) मेकैनिकल कम्पोनेंट्स के कारण भारी होते है जबकि SSD हल्के ओर छोटे होते है । 

Q .  एसएसडीएस कैसे बनते हैं?

Ans :- यह फ्लैश मैमोरी पर आधारित होते है एक सर्किट बोर्ड पर कई मैमोरी चिप्स से बना होता है ।

Q . क्या एसएसडी लैपटॉप के लिए अच्छा है?

Ans .   SSD वजन में हल्के ओर छोटे होते है । Ssd में HDD की तरह कोई मूविंग पार्ट्स नही होते है अतः यह कम heat ओर बिजली की खपत भी कम करते है  । इसलिए ये लैपटॉप के लिए उपयुक्त होते है । 




कंप्युटर  मेमोरी क्या होती है  ?  (What is computer memory and its types )

Secondary memory क्या होती है ?  प्रकार  (what is Secondary memory)


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)