कम्प्यूटर क्या होता है ? कम्प्यूटर की विशेषताएं What is computer in hindi

Preeti Kumawat
0


 What is computer


  •  Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बड़ी तेजी और सटीकता के साथ डेटा को स्टोर तथा प्रोसेस करती है। 
  • यह यूजर द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के आधार पर डेटा को ग्रहण करके, उसे प्रोसेस करके यूजर को रिजल्ट प्रदान करती है।



  • Computer एक (electronic device)विद्युत उपकरण होता है  जिसको (user) उपयोगकर्ता द्वारा किसी प्रकार का (command) निर्देश दिया जाता है  
  • कम्प्यूटर उपयोगकर्ता के दिए निर्देश के आधार पर परिणाम देता है। 


  • कम्प्यूटर पर यूजर द्वारा इनपुट डिवाइस जैसे की बोर्ड द्वारा कमांड दिए जाते है .
  • कम्प्यूटर दिए गए कमांड के अनुसार डेटा को प्रॉसेस करता है स्टोर करता है  ओर आउटपुट डिवाइस जैसे मॉनिटर पर परिणाम को प्रदर्शित करता है ।


  • कम्प्यूटर डेटा एवम सूचनाओं को स्टोर करता है ओर आवश्यकता के अनुसार सूचनाये वापस उपलब्ध करवाता है ।
  • कम्प्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है ।


  • Computer शब्द की उत्पति लैटिन भाषा के "compute" से हुई है जिसका अर्थ होता है "गणना करना "


कम्प्यूटर की विशेषताएं


  • गति  (Speed)  :-    कम्प्यूटर की गणना करने की गति काफी तीव्र होती है यह कुछ ही सेकंड में बड़ी बड़ी गणनाएं बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में कर देता है । कंप्यूटर कुछ ही सेकंड में बड़ी से बड़ी संख्याओं के  गुणा भाग जोड़ बाकी  आदि कर सकता है । जिसको इंसान को केलकुलेटर की सहायता से करने में काफी समय लग जाता है। यह लाखों निर्देशों को मात्र कुछ सेकंड मे कर सकता है । 

  • शुद्धता (Accuracy)  :-   कम्प्यूटर  अपना कार्य बिना किसी गलती के तीव्र गति से करता रहता है । अगर आपके द्वारा कंप्यूटर को दिए गए निर्देश सही  है तो कंप्यूटर द्वारा किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नही होती है क्योंकि कंप्यूटर जो भी गणनाएं करता है वो यूजर द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर करता है यदि आप गलत डेटा प्रविष्टि करते हो तो कंप्यूटर भी आपको गलत गणना कर के देगा 

  • कर्मठता (Diligence )   :- कम्प्यूटर कई काम बिना रुके थके हुए लगातार कई घंटो तक बिना किसी त्रुटि के कर सकता है कंप्यूटर कई गणनाएं एक साथ बिना रुके हुए कर सकता है जिसमे त्रुटि होने की कोई संभावना नही रहती है ।

  •  विश्वसनीयता (Reliability) :- कम्प्यूटर की विश्वनीयता से मतलब है कि इसके द्वारा किए गए कार्य बिना किसी त्रुटि के होते है जो भी आउटपुट आता है पूर्णरूप से विश्वनीय होता है । विश्वनीयता के कारण आजकल हार क्षेत्र मे कंप्युटर का उपयोग किया जाता है । 

  • विविधता(Versatility)   :-  कम्प्यूटर  एक ही समय में अलग अलग कार्य बिना किसी त्रुटि के कर सकता है जैसे आप एक साथ कंप्यूटर में एक्सेल का कार्य कर सकते है साथ ही आप गाने भी सुन सकते है ।  कंप्युटर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों  मे विविध कार्य किए जा सकते है जैसे कैल्कुलशन्स, प्रेजेंटेशन, ऑफिस वर्क एवं मौसम की जानकारी 

  • भंडारण क्षमता(Storage Capacity) :-  कम्प्यूटर  की भंडारण क्षमता बहुत होती है जिसमे बहुत अधिक मात्रा मे डेटा एवं  सूचनाओ को संग्रहीत किया जा सकता है।  कंप्युटर मे आवश्यकता के अनुसार भंडारण क्षमता को कम या ज्यादा किया जा सकता है । सूचनाए संग्रहीत करने के लिए हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाता है । 

  • त्वरित निर्णय(Quick decision) :-  कम्प्यूटर  को कोई भी निर्देश देने पर तीव्र गति के साथ परिणाम देता है ।
 
  • मल्टी-टास्किंग (Multitasking) :-  कम्प्यूटर  एक ही समय मे एक से अधिक कार्य को बड़ी सरलता के साथ कर सकता है इसमे एक ही समय पर आप कई एप्लीकेशन चला सकते हो जैसे  आप कंप्युटर मे एक ही समय मे कोई कार्य करते हुए गाने सुन सकते हो या समानांतर कई एप्लीकेशन चला सकते हो । 


 कम्प्यूटर की  सीमाये  (Limitations of Computer)


  •  कम्प्यूटर  एक मशीन होती है अतः इसमे सोचने -समझने की क्षमता नहीं होती है आपके दिए गए निर्देशों के अनुसार ही  कम्प्यूटर  कार्य करता है अगर आप उसे गलत निर्देश देंगे तो  कम्प्यूटर आपको गलत गलत परिणाम ही देगा  वह अपने हिसाब से इसको सही नहीं कर सकता है 
  • आजकल दुनिया मे AI ( Artificial Intelligence) कृत्रिम बुध्दि पर कार्य चल रहा है । जिसकी मदद से आने वाले समय मे  कम्प्यूटर  मे सोचने की क्षमता आ सकती है । 
  •  कम्प्यूटर  का आजकल जितना उपयोग बढ़ रहा है उसके साथ ही खतरे भी बढ़ रहे आजकल ऑनलाइन  धोखाधड़ी के केस बढ़ रहे है । 
  •  कम्प्यूटर  मे संग्रहीत डेटा ओर सूचनाओ को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है हमेशा वायरस का खतरा बना होता है । 



 कम्प्यूटर  के  उपयोग  (Uses of computer )


  • आजकल  कम्प्यूटर का उपयोग सभी क्षेत्रों मे होने लगा है कंप्युटर के बिना कार्य करना मुश्किल हो गया है । जो गणनाए इंसान से करना मुश्किल था उनको  कम्प्यूटर  के माध्यम से आसानी से कुछ ही सेकंड मे किया जा सकता है । कुछ क्षेत्र जिनमे  कम्प्यूटर  के बिना कार्य करना असंभव था जैसे मौसम संबंधी पूर्वमानुमान ,अंतरिक्ष से संबंधित प्रक्रियाए , नाभिकीय सयंत्रों  का संचालन करना 

 1. संचार के क्षेत्र मे  (computer in communication)  
  • आज कंप्युटर मे इंटरनेट के प्रयोग से दुनिया के किसी भी कोने मे बैठे हुए व्यक्ति से संपर्क किया जा सकता है । 
  • इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त या भेज सकते हो  इंटरनेट सूचनाओ का भण्डार होता है जहा आप किसी भी प्रकार कि सूचनों के बारे मे आसानी से घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते है  । 
  • कंप्यूटर से इंटरनेट के माध्यम से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके आप दुनिया मे किसी से भी विडिओ कर बात कर सकते है तथा एक दूसरे को बात करते हुए देख भी सकते है । आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  विभिन्न  सरकारी  विभागों ओर प्राइवेट कंपनी मे मीटिंग करना आसान हो गया है । 
  • इंटरनेट के उपयोग से आप एक कंप्युटर से दूसरे के कंप्युटर पर ईमेल के माध्यम से कोई भी डेटा या सूचना भेज सकते है । 
  • आजकल चैटिंग के माध्यम से आसानी से संदेशों का आदान -प्रदान किया जा सकता है । चाहे आप दुनिया मे किसी भी जगह हो । 

2. शिक्षा के क्षेत्र मे (Computer in education) 

  • शिक्षा के क्षेत्र मे कंप्युटर का बहुत उपयोग होने लग गया है । 
  • क्लास में कंप्यूटर का उपयोग साइंस प्रोजेक्ट बनाने, रिपोर्ट बनाने, इनफार्मेशन एकत्रित करने आदि में किया जाता है।
  • कंप्युटर आधारित शिक्षण (computer based teaching) के अंतर्गत ऐसे कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो विभिन्न विषयों की क्रमबद्ध जानकारी देते है । 
  • आजकल विडिओ एनिमेशन के माध्यम ओर PPT बनाकर बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है । 
  • आज के समय मे इंटरनेट के जरिए आप घर से भी पढाई कर सकते है ऑनलाइन क्लास के जरिए आप क्लास ले सकते है ओर किसी भी कोर्स की ट्रेनिंग भी कर सकते है । आभासी कक्षा (virtual class room)आजकल वास्तविक हो गई है । 

3. विज्ञान, रीसर्च  में (Science, Research )

  • मौसम संबंधी पूर्वमानुमान ,अंतरिक्ष से संबंधित प्रक्रियाए , नाभिकीय सयंत्रों  का संचालन करना आदि मे कम्प्यूटर  के बिना कार्य करना असंभव है । 
  • नई -नई खोजों मे कंप्युटर का बहुत उपयोग किया जाता है । 
  • कंप्युटर का उपयोग करके भूकंप का पूर्वानुमान , बाढ़ , आंधी , तूफान , सुनामी आदि की पूर्व मे भविष्यवाणी की जा सकती है जिससे जन -माल की हानि से बचाने मे सहायता मिलती है । 

4. चिकित्सा के क्षेत्र मे (computer in medical)

  •  चिकित्सा के क्षेत्र मे रोगों के निदान ,उनके इलाज ,शल्य क्रिया मे , रोगियों की गहन निगरानी के लिए कंप्युटर का उपयोग किया जाता है । 
  • ULTRASOUND , MRI, CT SCAN आदि जाँचों के जरिए बीमारी की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाता है जिस से उनके इलाज करने मे आसानी होती है । इनके द्वारा जांच कर के कंप्युटर से रिपोर्ट निकाली जाती है फिर उसके आधार पर रोगी का इलाज किया जाता है । 
  • पेस मेकर के माध्यम से रोगी की धड़कनों को नियंत्रित किया जाता है  जिस से रोगी की धड़कने नियंत्रित हो जाती है । 
  • DNA फिंगर प्रिंटिंग के माध्यम से अनेक आपराधियों को पकड़ा जाता है । 
  • आनुवंशिक अभियांत्रिकी मे  DNA की संरचनाओ का अध्यनन किया जाता है । 
5. यातायात के क्षेत्र मे (Computer in ​​transportation)
                          
  • यातायात के साधनों के बारे मे जैसे रेल ,बस हवाई ,बस आदि की समय सारणी ज्ञात की जा सकती  है ।
  •  घर बैठे टिकट बुक या रिजर्वेशन कर सकते है जिसका ऑनलाइन भुगतान भी घर से कर सकते है ।
  •  भारतीय रेल की जानकारी आप एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते है  किसी भी  पेसेन्जर रेल की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सकता है ।     
                           
6. बैंकिंग के क्षेत्र मे (Banking sector )
   
  • ई-बैंकिंग के माध्यम से आप अपने खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है खाता धारक अपने खाते का बैंक बैलेंस देख सकता है । 
  •  इंटरनेट के माध्यम से लेन -देन कर सकते है कोई भी बिल का भुगतान कर सकते है जैसे बिजली ,पानी ,टेलीफोन का बिल  
  • ई-बैंकिंग के माध्यम से बैंक ATM की सुविधा उपलब्ध करता है जिस मे से आप कही से भी ATM  card के जरिए अपने खाते से पैसे निकाल सकते है । 

7. मनोरंजन के क्षेत्र में  (Entertainment)

  • मनोरंजन के क्षेत्र मे  जिनमे गेम्स मे  फिल्मों मे स्पेशल इफेक्ट बनाने के लिए आदि मे कम्प्यूटर का उपयोग व्यापकरूप से होता है  । 
  • हॉलीवुड की फिल्मे जिनमे स्पेशल इफेक्ट का उपयोग करके फिल्मे बनाई गई है जिनमे वास्तविकता बिल्कुल भी नहीं है सभी काल्पनिक है स्पेशल इफेक्ट के द्वारा फिल्मों के द्रश्य फिल्माए गए है। जैसे जुरासिक पार्क, गोड जिला, अनाकोंडा 
  • कंप्युटर के माध्यम से कई प्रकार के गेम खेले जाते है जिनसे बच्चे ओर बड़े दोनों ही मनोरंजन करते है । 
  • कंप्यूटर का उपयोग  म्यूजिक बनाने मे किया जाता है। सॉफ्टवेयर की  सहायता से म्यूजिक के कई हिस्सों में बाँट  कर के  फिर उसे एक नए रूप में एडिट किया जा सकता है। 
  • कंप्यूटर का उपयोग साउंड को मॉडिफाई करने में भी किया जाता है। इस प्रकार से वर्तमान समय मे म्यूजिक इंडस्ट्री में म्यूजिक क्रिएट करने में कंप्यूटर की सहायता ली जाती है।
  • संगीत बनाने, रिकॉर्ड करने, संपादित करने, चलाने और सुनने के लिए किया जाता है । 

8. व्यापार में  (Computers in Business)

  • इंटरनेट के माध्यम से आजकल ई-कॉमर्स की वेबसाईट से घर बैठे आप कोई भी प्रोडक्ट खरीद ओर बेच सकते है । ई-कॉमर्स की वेबसाईट किसी भी वस्तु को पसंद करके उसको ऑर्डर कर सकते है जो आपको घर या आपके अन्य पते पर भेज दी  जाती है । 
  • आजकल सभी जगहों पर कंप्युटर का उपयोग किया जाता है । 
  • कार्यालयों मे होने वाले सभी कार्यों मे कम्प्यूटर का उपयोग होने लगा है जैसे कार्यालय मे लेखा -जोखा ,वेतन वितरण ,संस्थापन विवरण 
  • राष्ट्रीय ओर अंतर राष्ट्रीय शेयर बाजार का प्रबंधन भी कंप्युटर के माध्यम से किया जाता है ।       


9. अभियांत्रिकी के क्षेत्र मे (Engineering)

  • अभियांत्रिकी मे भी कंप्युटर का महत्वपूर्ण रोल है । 
  • CAE सॉफ्टवेयर (computer added Engineering) के माध्यम से  भवन , कलपुर्जे ,वस्तु आदि का निर्माण बहुत ही आसान हो गया है ।  
  • बड़े भवन , हवाई जहाज , बड़े पुल आदि  के निर्माण मे सुरक्षा की दृष्टि से CAE सॉफ्टवेयर बहुत विश्वानीय है । 
  • CAD(computer added designing ) सॉफ्टवेयर के माध्यम से मकानों , ऑफिस , कॉम्प्लेक्सो के नक्शे तैयार किए जाते है । 
  • CAD के माध्यम से किसी भी इमारत की त्रिआयामी स्वरूप तैयार किया जाता है जिससे बाहर ओर भीतर से आसानी से इमारत को देखा जा सकता है । 







Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)