Network topology in hindi

Preeti Kumawat
0

Explain network topology ?


क्या होती है नेटवर्क टोपोलॉजी

  • कंप्यूटरो  तथा बाह्य उपकरणों को आपस मे जोड़ने की विधि जिसके द्वारा एक कंप्युटर से डेटा दूसरे कंप्यूटर मे भेजा  जाता है । 
  • किसी नेटवर्क मे विभिन्न नोडस एक दूसरे से कैसे जुड़े हुए होते है तथा इनमे डेटा का फ़्लो किस प्रकार से होता है ये नेटवर्क  टोपोलॉजी के द्वारा निर्धारित किया जाता है । 
  • नेटवर्क  टोपोलॉजी एक नेटवर्क के लेआउट को संदर्भित करता है.




टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती हैं?

  • रिंग टोपोलॉजी(Ring Topology) 
  • बस टोपोलॉजी(Bus Topology) 
  • स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
  • मेश टोपोलॉजी(Mesh Topology)
  • ट्री टोपोलॉजी( Tree Topology)
  • हाइब्रिड टोपोलॉजी(Hybrid Topology)


 रिंग टोपोलॉजी 
What is Ring Topology

  •  इसमें सभी डिवाइस एक दूसरे से रिंग के आकार में कनेक्ट होते है  ।
  • ये डिवाइस एक रिंग की संरचना का निर्माण करते है ।
  • रिंग टोपोलॉजी में एक डिवाइस दो अन्य डिवाइस से जुड़े रहते है।
  • रिंग टोपोलॉजी एक circular path का निर्माण करते है ।
  • रिंग टोपोलॉजी मुख्य रूप से दो प्रकार की हो सकती है।
  • Bidirectional  ओर Unidirectional हो सकती है ।
  • इस टोपोलॉजी का उपयोग मुख्य रूप से LAN ओर WAN में किया जाता हैं। 
  • रिंग टोपोलॉजी में डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए coaxial cable ओर RJ 45 नेटवर्क केबल का उपयोग करते है ।


रिंग टोपोलॉजी के लाभ 
Advantage of Ring topology


  • यह काफी विश्वनीय होता है क्योंकि यह एक ही host computer पर निर्भर नही  होता है ।
  • रिंग टोपोलॉजी में डेटा ट्रांसफर की स्पीड बहुत तेज होती है 
  • रिंग टोपोलॉजी में डेटा प्रवाह एक ही दिशा में होता है ।
  • इसको इंस्टॉल करना सस्ता और आसान होता है ।
  • पॉइंट टू पॉइंट कानि्फगरेशन त्रुटियों को पहचानना कर अलग करना आसान होता  है ।
  • कंप्यूटरों को आपस में कनैक्ट करने के लिए  केंद्रीय नोड की आवश्यकता नही होती है ।


रिंग टोपोलॉजी के नुकसान 
Disadvantage of Ring topology


  • रिंग टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर अन्य दो पास वाले कंप्यूटरों से जुड़ा होता है अगर किसी एक नोड में खराबी होती है तो डेटा ट्रांसफर में समस्या उत्पन्न हो जाती है ।
  •  इस टोपोलॉजी में अगर कभी किसी कम्प्यूटर/नोड को जोड़ना या हटाना होता है तो सम्पूर्ण टोपोलॉजी का  नेटवर्क प्रभावित होता है ।
  • यह टोपोलॉजी काफी महंगी होती है क्योंकि प्रत्येक कंप्यूटर/नोड को जोड़ने के लिए Ethernet Cards और  Hubs/Switches की आवश्यकता होती है ।
  • इसमें एक डेटा पैकेट को सभी नोड्स से होकर गुजरना पड़ता है ।


Q.What is Example of Ring Topology ? (रिंग  टोपोलॉजी का उदाहरण )

 A. एक छोटे कार्यालय मे जिसमे कुछ नोड्स का उपयोग किया जाता है  रिंग नेटवर्क टोपोलॉजी का उदाहरण है । 



Bus Topology
What is Bus Topology

  
  • Bus टोपोलॉजी में एक single cable होती है जिसके माध्यम से सभी डिवाइस जुड़े होते है ।सभी नोड्स एक केबल से जुड़े होने के कारण इस cable को  backbone भी कहा जाता हैं।
  • Bus टोपोलॉजी को  horizontal topology के नाम से भी जाना जाता है ।
  • इस टोपोलॉजी में सभी डिवाइस को आपस में जोड़ने के लिए coaxial cable और RJ-45 network cable का उपयोग किया जाता है ।
  • Bus टोपोलॉजी के माध्यम से सभी डिवाइस से direct communication होता है ।
  • Bus टोपोलॉजी का उपयोग LAN में किया जाता है ।
  • नेटवर्क के निर्धारण के लिए Bus टोपोलॉजी में प्रत्येक छोर पर एक प्रकार का टर्मिनेटर (Terminator) होता है।
  • यह टर्मिनेटर (Terminator)  निर्धारित करता है की नेटवर्क आ रहा है या नही आ रहा ।
  • बस टोपोलॉजी में, नोड्स server के रूप में कार्य करते हैं और डेटा को एक छोर से दूसरे छोर तक एक ही दिशा में ले जाते हैं। डेटा के अंत तक पहुंचने पर टर्मिनेटर (Terminator) द्वारा डेटा को लाइन से हटा दिया जाता है।
  • Bus टोपोलॉजी का उपयोग सामान्य रूप से ऑफिस और लैबोरेटरी आदि मे किया जाता है।
  • बस टोपोलॉजी का उपयोग कार्यालय या घर में प्रिंटर, I/O डिवाइस (Printers, I/O Devices) जोड़ने के लिए किया जाता है।
  • इस टोपोलॉजी में एक कंप्यूटर सर्वर तथा दूसरा कंप्यूटर client की तरह कार्य करता है 
  • जो सर्वर कम्प्यूटर होता है वह सभी client कंप्यूटर से डेटा का आदान प्रदान करता है .



Bus टोपोलॉजी के फायदे 
Advantage of Bus topology


  • Bus टोपोलॉजी में अन्य नेटवर्क टोपोलॉजी  की तुलना में cable का उपयोग कम होने के कारण यह cost effective होता है ।
  • एक छोटे नेटवर्क के लिए यह एक बेहतर टोपोलॉजी होती है ।
  • Bus टोपोलॉजी को विस्तृत करना बहुत आसान होता है इसके लिए cable को नए डिवाइस से कनेक्ट करना होता इससे बाकी डिवाइस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • Bus टोपोलॉजी में  डिवाइस में खराबी होने पर कनेक्ट या डिस कनेक्ट करना आसान होता है ।


Bus टोपोलॉजी के नुकसान 
Disadvantage of Bus topology


  • Bus टोपोलॉजी में अगर मुख्य cable खराब हो जाती है पूरा नेटवर्क fail हो जाता है ।
  • Bus टोपोलॉजी नेटवर्क में अगर डिवाइस बढ़ जाते है नेटवर्क की गति धीमी हो जाती है ।
  • Bus टोपोलॉजी में नेटवर्क cable सीमित लंबाई के होते है ।

Q.What is Example of Bus Topology ? (बस टोपोलॉजी का उदाहरण )

A. ईथरनेट कनेक्शन बस टोपोलॉजी का एक उदाहरण बढ़िया उदाहरण  है।


स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
what is star topology ?


  • इस प्रकार की टोपोलॉजी में सभी nods एक केंद्रीय कंप्यूटर से जुड़े होते है जो Passive Hub कहलाता है ।
  • स्टार टोपोलॉजी में एक central device होता है जिसे Passive Hub कहते है ।
  • इस टोपोलॉजी में Passive hub सर्वर की तरह कार्य करता है ओर बाकी नोड्स client की तरह कार्य करते है ।
  • इस टोपोलॉजी में कंप्यूटर नेटवर्क  central device sender से signal प्राप्त करता है और इस सिग्नल को दुसरे डिवाइस में भेज देता है।
  • यह central device / paasive hub सभी nodes के साथ होने वाले communication को नियत्रित करता है ।
  • इस टोपोलॉजी में में कोई भी नोड्स आपस में एक दूसरे से सीधे नही जुड़ा होता है ।
  • स्टार टोपोलॉजी में नए nods को आसानी से जोड़ा जा सकता है इस से नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
    



Star टोपोलॉजी के फायदे 
Advantage of Star topology


  • Star टोपोलॉजी में नए nodes जोड़ना और खराब हुए नोड्स को हटाना आसान होता है इस से नेटवर्क प्रभावित नही होता है ।
  • Star टोपोलॉजी में नए nodes जोड़ने पर डेटा ट्रांसफर की गति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं । क्योंकि प्रत्येक nodes सीधे passive hub से जुड़ा होता है ।


Star टोपोलॉजी के नुकसान 
Disadvantage of Star topology


  • Star टोपोलॉजी में सबसे बड़ी कमी यह की सारे computer /nodes एक ही केंद्रीय कंप्यूटर hub से जुड़े होते है । अगर hub में  कोई problem होती है सम्पूर्ण नेटवर्क प्रभावित होता है ।
  • Star टोपोलॉजी में  लागत ज्यादा आती है ।

Q.What is Example of Star Topology ? (स्टार टोपोलॉजी का उदाहरण )

A. हवाई अड्डों, अस्पतालों, बैंकों और शैक्षणिक संस्थानों में स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी के उदाहरण मिलते है । 



मेश टोपोलॉजी(Mesh Topology)
What is Mesh Topology ? 



  • मेश टोपोलॉजी में मुख्य कंप्यूटर नही होता है सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए होते है और सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते है ।
  • मेश टोपोलॉजी में कई path होते है जिससे data को किसी भी कंप्यूटर में भेजा जा सकता है । इसी कारण से इसको point to point नेटवर्क भी कहा जाता हैं।
  • इसमें किसी कंप्यूटर के खराब होने या लिंक टूट जाने पर दूसरे path के द्वारा डेटा का आदान प्रदान किया जा सकता है।
  • मेश टोपोलॉजी में कम ही nodes के साथ network बनाया जाता है क्योंकि ज्यादा nodes कनेक्ट करने के कारण यह  टोपोलॉजी ज्यादा खर्चीली और जटिल हो जाती है ।

Mesh  टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है ? 

  • Mesh टोपोलॉजी मुख्यरूप से दो प्रकार की होती है ।
  1. Fully connected Mesh  टोपोलॉजी
  2. Partially connected Mesh  टोपोलॉजी



1.Fully connected Mesh  टोपोलॉजी क्या होती है ?
what is Fully connected Mesh topology?


  • इस प्रकार की Mesh  टोपोलॉजी में सभी कम्प्यूटर या nodes आपस में जुड़े हुए होते हैं।
  • कोई भी nodes खाली नही होता है । सभी nodes आपस में जुड़े होते है जिस से इस प्रकार की Mesh  टोपोलॉजी जटिल और खर्चीली हो जाती है।
  • जब किसी नेटवर्क में बहुत कम nodes होते है तो इस fully connected Mesh  टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है । 

2.Partially connected Mesh  टोपोलॉजी क्या होती है ?
what is Partially connected Mesh topology?


  • जब Mesh  टोपोलॉजी नेटवर्क में सभी nodes को न जोड़कर केवल आवश्यकता के अनुसार ही nodes को जोड़ा जाता है । अर्थात सभी nodes आपस में जुड़े नही होते है ।केवल जरूरी links ही बनाए जाते है ।
  • Partially connected Mesh  टोपोलॉजी को कम खर्च और बिना किसी जटिलता के बनाया जा सकता है ।



Mesh  टोपोलॉजी के फायदे 
Advantage of Mesh topology


  • Mesh टोपोलॉजी में कोई केंद्रीय कंप्यूटर नही होता है ।जिसके कारण अगर इसमें कोई खराबी भी होती है  तो अन्य नेटवर्क प्रभावित नही होता है ।
  • Mesh  टोपोलॉजी में सभी कम्प्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए होते है । तथा इसमें आवश्यकता के अनुसार भी nodes को जोड़ा जाता है जैसे  Partially connected Mesh  टोपोलॉजी
  • Mesh  टोपोलॉजी सभी nodes में आपस में सीधे ही एक दूसरे से जुड़े होते है जिस कारण से डेटा ट्रांसफर की गति तीव्र होती है 

Mesh टोपोलॉजी कि हानियां
Disadvantage of mesh topology


  • Mesh टोपोलॉजी में एक कंप्यूटर दूसरे प्रत्येक कंप्यूटर से जोड़ा जाता है इसके कारण यह जटिल और खर्चीली हो जाती है ।
  • Mesh टोपोलॉजी को स्थापित करना आसान नहीं है ।

Q.What is Example of Mesh Topology ? (Mesh टोपोलॉजी का उदाहरण )

A. मेश टोपोलॉजी का एक व्यावहारिक उदाहरण टेलीफोन क्षेत्रीय कार्यालयों का कनेक्शन है जिसमें प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय को हर दूसरे क्षेत्रीय कार्यालय से कनेक्ट करने की आवश्यकता होती है।


ट्री टोपोलॉजी( Tree Topology)
What is Tree topology ?



  • Tree टोपोलॉजी की संरचना एक पेड़( tree) के समान होती है ।
  • इसके अंदर सभी डिवाइस एक पेड़ (tree) की तरह शाखाओं से जुड़े होते है ।
  • इसमें सबसे ऊपर के devices को root devices कहा जाता हैं।
  • ओर दूसरे सभी device root device के child कहलाते है ।
  • ट्री टोपोलॉजी में Bus Topology ओर Star topology दोनों के समान संरचना होती है ।
  • ट्री टोपोलॉजी में Bus टोपोलॉजी की तरह ही एक लम्बी cable की मदद से सारे devices जुड़े होते है और Star टोपोलॉजी की तरह ही इस टोपोलॉजी में भी एक main device hub होता है।
  • Tree टोपोलॉजी में जो cable होती है वह मुख्य cable होती है जिस पर संपूर्ण नेटवर्क निर्भर करता है । यह cable नेटवर्क की backbone होती है अगर  backbone में कोई खराबी आती है तो सम्पूर्ण नेटवर्क प्रभावित होता है।



Tree टोपोलॉजी के फायदे 
Advantage of Tree topology


  • Tree टोपोलॉजी में डिवाइस का point to point connection किया जाता है ।
  • Tree टोपोलॉजी सभी नेटवर्क मे सबसे ज्यादा उपयोग की जाती है ।
  • इसमें सामान्यतया त्रुटि का पता लगाना आसान होता है ।
  •  Tree टोपोलॉजी में नेटवर्क का विस्तार करना आसान होता है ।
  • इसमें Star ओर bus topology दोनों की विशेषताएं होती है ।



Tree टोपोलॉजी कि हानियां
Disadvantage of  Tree topology



  • Tree टोपोलॉजी में अगर backbone में कोई खराबी आती है तो सम्पूर्ण नेटवर्क प्रभावित होता है।
  • Tree टोपोलॉजी को स्थापित करने में लागत ज्यादा आती है
  •  Tree टोपोलॉजी में star  टोपोलॉजी का उपयोग भी होता है अगर इसमें केंद्रीय कंप्यूटर मे खराबी आती है तो भी नेटवर्क प्रभावित होता है।

Q.What is Example of Tree Topology ? (ट्री  टोपोलॉजी का उदाहरण )

A. ट्री टोपोलॉजी का उपयोग अक्सर घर या छोटे कार्यालय में प्रिंटर और कंप्यूटर जैसे कई उपकरणों को जोड़ने के लिए किया जाता है।


हाइब्रिड टोपोलॉजी(Hybrid Topology)
What is Hybrid Topology?



  • हाइब्रिड टोपोलॉजी एक इस प्रकार की टोपोलॉजी है जिस को दो या दो से अधिक  टोपोलॉजी का उपयोग कर बनाया जाता हैं।
  • अर्थात यह टोपोलॉजी दो या दो से अधिक टोपोलॉजी से मिलकर बनी होती है ।
  • इस  टोपोलॉजी का सबसे बढ़िया उदाहरण tree topology होती है ।




Q.What is Example of Hybrid Topology ? (Hybrid टोपोलॉजी का उदाहरण )

A. ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां हाइब्रिड टोपोलॉजी का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, जैसे कई शैक्षणिक संस्थान, बैंकिंग क्षेत्र, स्वचालित उद्योग, वित्तीय क्षेत्र, अनुसंधान संगठन, विज्ञापन बहुराष्ट्रीय कंपनियां।

Q . टोपोलॉजी की खोज किसने की ?

A.  1914 में, फेलिक्स हॉसडॉर्फ ने "टोपोलॉजिकल स्पेस" शब्द कहा और उसे परिभाषा दी जिसे अब हॉसडॉर्फ स्पेस कहा जाता है।

Q. कौन सा टोपोलॉजी सबसे विश्वसनीय है?

  • स्टार टोपोलॉजी
  • बस टोपोलॉजी
  • रिंग टोपोलॉजी
  • मेश टोपोलॉजी




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)