कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ? (How many types of computers are there in hindi ?)

Preeti Kumawat
0



कंप्यूटर निम्न प्रकार के होते हैं । 


कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर 

  • डिजिटल कंप्युटर 
  • एनालॉग  कंप्युटर 
  • हाइब्रिड कंप्युटर 

 

  Digital Computer  

  • इस प्रकार के कम्प्यूटर में सभी सूचनाएँ डिजिट  के रूप में उपयोग में ली जाती है .
  • इसमें द्विआधारी अंकों  [Binary Digit ]  का उपयोग किया जाता है जिसमे  0 और 1 होता है. 
  • जो भी कम्प्यूटर घर में उपयोग लिए जाते है  जैसे  पर्सनल कम्प्यूटर
                                                 


Analog Computer      

  •  इस  प्रकार के कंप्यूटर  रिजल्ट एक रेंज  के रूप में   प्रदर्शित करता है  .
  • शुरूआती  कंप्यूटर  सभी  लगभग  इसी प्रकार के थे  
  •  इन कम्प्यूटर का उपयोग  मुख्यत  जैसे  तापमान , दबाव  , या वॉल्टेज  आदि के मापन के लिए किया जाता है 



Hybrid computer 

  • इस प्रकार के कंप्युटर मे एनालॉग  कंप्युटर ओर डिजिटल  कंप्युटर दोनों के मिश्रित गुण होते है । 
  • इस प्रकार के कंप्युटर का उपयोग चिकित्सा क्षेत्र , विज्ञान क्षेत्र  ओर रक्षा क्षेत्र मे किया जाता है । 


आकार के आधार पर  कंप्यूटर का वर्गीकरण 

MICROCOMPUTER  

  • यह आकार मे छोटे ,सस्ते ,ओर एक उपभोक्ता के लिए होते है ।   
  • इनमे CPU होता है । 
  • INPUT UNIT ,OUTPUT UNIT , STORAGE UNIT, ओर SOFTWARE होता है । 
  • MICRO COMPUTER मे डेस्कटॉप कंप्युटर ,नोटबुक कंप्युटर ओर लेपटॉप ,टेबलेट ,स्मार्टफोन आदि है ।  

 MINI COMPUTERS


 

  • इनका उपयोग MULTI-USER SYSTEM के लिए होता है । 
  • इनकी PROCESSING SPEED ओर STORAGE CAPACITY MICROCOMPUTER से  ज्यादा होती है । 
  • इस पर  MULTI-USER  काम करते है । 
  •  इनका उपयोग इंडस्ट्री ,रिसर्च सेंटरों  मे किया जाता है । 
  • PDP IIIBM (8000 series)


MAINFRAME  COMPUTER

  • मेनफ्रेम  कंप्युटर Multi User Multi Programming ओर उच्च दक्षता वाले होते है । 
  • ये बहुत तीव्रता से काम करते है । 
  • इन पर एक साथ कई यूजर कार्य कर सकते है । 
  • ये आकार मे बड़े ओर पावरफूल होते है । 
  • इनमे centralized database का उपयोग होता है । 
  • इनका उपयोग बड़े संगठनों ओर कंपनी मे होता है । 
  • जहा बहुत यूजर कार्य करते है । 
  • IBM E5000 SERIESCDC 6600
                                  

 


SUPER COMPUTER

  •  यह सबसे महंगे ओर तीव्र होते है। 
  • इनकी तीव्रता को FLOPS{floating Point Operations Per Second} मे गणना की जाती है । 
  • ये कंप्युटर गणना Trillion Of Calculation Per Second  करते है । 
  • इनमे हजारों की संख्या मे प्रोसेसर समान्तर रूप से कार्य करते है । 
  • इनका उपयोग मोसम की जानकारी ,पर्यावरण के शोध मे ,मोलुकूलर शोध मे , Biological शोध मे , NUCLEAR रिसर्च मे , मिलकट्री  मे , वैज्ञानिक शोध मे 
  • उदाहरण :- IBM ROADRUNNER , IBM BLUEGERE ओर INTEL ASCIRED
  • परम भारत मे निर्मित सुपर कंप्युटर है जिसको  C-DAC {Center For Development Of Advanced Computing}पुणे मे बनाया गया है। 
  • PARAS Padama  एक सुपर कंप्युटर है  । जिसकी गणना करने की क्षमता -1- tera flops है। 

 










Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)