Gmail मे बेकार के ईमेल्स को एक क्लिक में डिलीट करें

Preeti Kumawat
0

 




Google अपने यूजर्स को 15 जीबी की फ्री स्टोरेज देता  है जिसमें वो अपनी फोटोज, ईमेल समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स या फाइल्स को सेव कर रख सकते हैं। लेकिन कई बार  फालतू के मेल्स आने से स्टोरेज भर जाती हैं  ऐसे में जिन मेल्स का कोई काम नहीं है उसे डिलीट कर देना चाहिए

डिलीट करने के लिए कुछ प्रक्रिया करनी होती है जो निम्न है 


स्टेप 1: जीमेल में लॉइगन करें। फिर सर्च बार में क्वेरी सर्च करें जिसमें from:sender_email_address OR to:sender_email_address OR after:2023-11-01. इसमें sender_email_address की जगह वो ईमेल आईडी डालें जिसके मेल्स आप डिलीट कर देना चाहते हैं। फिर वो तारीख डालनी है जिस ड्यूरेशन के मेल डिलीट करने हैं।

स्टेप 2: सर्च करने के बाद इनबॉक्स के टॉप में चेकबॉक्स पर क्लिक करें। फिर ऊपर की तरफ एक टेक्स्ट Select all X number conversations लिखा होगा। इस पर टैप कर दें। इसके बाद सेलेक्टेड सभी मेल्स डिलीट हो जाएंगे।

स्टेप 3: फिर ट्रैश आइकन पर क्लिक कर दें। इससे सभी सेलेक्टेड ईमेल्स डिलीट हो जाएंगे।


एक ही क्लिक में डिलीट करें मैसेजेज:

स्टेप 1: सबसे पहले वेब ब्राउजर को ओपन करें। फिर जीमेल अकाउंट को लॉगइन करें।

स्टेप 2: फिर अपने इनबॉक्स के टॉप पर रीफ्रेश बटन के बराबर में एक चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा। इससे पेज पर जितने भी मेल्स हैं उन्हें एक साथ डिलीट किया जा सकेगा।

स्टेप 3: फिर ऊपर की तरफ एक टेक्स्ट Select all X number conversations in Primary लिखा होगा। इस पर टैप कर दें। इससे प्राइमरी मेल के सभी मेल्स डिलीट हो जाएंगे।

स्टेप 4: इस तरह से आप प्रमोशन और सोशल टैब के साथ भी कर सकते हैं।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)