How to see whatsapp backup data in google drive (Google Drive पर WhatsApp बैकअप कैसे देखे )

Preeti Kumawat
0

Google Drive पर WhatsApp बैकअप देखने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे 


  • अपने पीसी से Google ड्राइव के वेब संस्करण पर जाएं और अपने Google खाते में लॉगिन करें।
  • फिर, ऊपरी दाएं कोने पर गियर आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स चुनें।
  • इसके बाद, आपको "एप्लिकेशन प्रबंधित करना" (Managing Apps section) अनुभाग पर जाना होगा। ...
  • अपने व्हाट्सएप का बैकअप देखने के लिए विकल्प आइकन (Options icon )पर क्लिक करें।







आप अपने WhatsApp का Backup Google Drive में लेना चाहते है .

आपके पास एक Google Account (Gmail ID) होना चाहिए  Google आपको google drive में 15 GB का space
प्रदान करता है जिसका आप उपयोग कर सकते हो . WhatsApp का Backup Google Drive मे लेने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे 
 
1. WhatsApp Settings

  • अपना WhatsApp ओपन करके ऊपर जो तीन डॉट्स है उन पर क्लिक करके WhatsApp की settings में जाये

2.  Open Chats



  • अब जो आपके सामने मेनू दिख रहे है उनमे Chat ओपन करके और उसके बाद Chat Backup पर क्लिक करें 

3.   Chat backup

  • Chat Backup पर क्लिक करते ही आपके सामने एक मेनू ओपन होगा और इसमे आपके सामने  निम्न  option होंगे 
  • Back Up to Google Drive– 
  • आप अपने Whatsapp का backup कब लेना चाहते है इसके लिए यदि आपको daily backup लेना है तो  आप Daily को सेलेक्ट कर लें  अन्यथा आप अपने अनुसार भी सेलेक्ट कर सकते हैं |
  • Account–   यहाँ पर आप अपनी Gmail id को डालें |
  • Back up over–  यहाँ आपको  WhatsApp का backup कब लेना है जब आप Wifi से connect हो तब या आपके मोबाइल data से  अगर आप Wifi इस्तेमाल करते है तो यहाँ पर WiFi Only को सेलेक्ट करें . 
  • Include video– अगर आप अपने WhatsApp Videos का भी Backup लेना चाहते है तो जो बॉक्स है इसमे Tick मार्क लगा दें . 

अब सारी सेटिंग होने के बाद Backup पर क्लिक कर दें  एक बार डेटा backup होने के बाद  आपके WhatsApp Data का Backup automatically ही हो जायेगा. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)