कंप्युटर कैबिनेट के अंदर कई महत्वपूर्ण पार्ट या हार्डवेयर होते है जिनसे कंप्युटर कार्य करता है ।
कंप्युटर के मुख्य पार्ट इस प्रकार है
- Motherboard
- Memory chips
- Expansion slots
- Ports and Interfaces
- Processor
- Ribbon Cables
- Storage devices
1. Motherboard
- मदरबोर्ड एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड होता है जिस पर कंप्युटर के सभी component लगे होते है मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड है जिस पर अनेक chips , connectors ओर अन्य इलेक्ट्रॉनिक component होते है .
2. Memory chips
- रैम मे एक छोटे से सर्किट बोर्ड पर memory चिप्स होती है यह मुख्य दो प्रकार की memory chips होती है ।
1. Single In- line Memory module
2. Dual In- line Memory module
- इन memory chips का उपयोग डेस्कटॉप कंप्युटर मे किया जाता है .
- एक SIMM कंप्यूटर पर उपलब्ध RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) को बढ़ाता है।
- एक SIMM (सिंगल इन-लाइन मेमोरी मॉड्यूल) में कनेक्टर्स की एक सिंगल लाइन होती है। बोर्ड के प्रत्येक तरफ कनेक्टर समान हैं। SIMM अब अप्रचलित हो गए हैं। एक DIMM (डुअल इन-लाइन मेमोरी मॉड्यूल) में कनेक्टर्स की 2 लाइनें होती हैं। बोर्ड के प्रत्येक तरफ के कनेक्टर जुड़े नहीं हैं.
3. Storage Devices
- कंप्युटर मे स्टॉरिज के लिए डिस्क ड्राइव होते है .
- जिनमे हार्ड डिस्क ड्राइव , फ्लॉपी ड्राइव ओर सीडी ड्राइव , डीवीडी ड्राइव आदि होते है.
- ये स्टॉरिज डिवाइस बड़ी मात्रा मे डेटा का संग्रहण कर सकते है .
4. Processor
- प्रोसेसर कंप्युटर का एक मुख्य घटक होता है .
- कंप्युटर की गति , performance एक प्रोसेसर पर निर्भर करती है .
- जितना बढ़िया प्रोसेसर होता है कंप्युटर की performance उतनी ही बढ़िया होती है .
5. Expansion slots
- expansion slots मदर बोर्ड मे लगे हुए होते है .
- expansion slots मे expansion card लगे होते है
(a) ISA slots (industry standard architecture)
- इन स्लॉटस से modem ओर इनपुट डिवाइस को जोड़ा जाता है
(b) PCI slots(peripheral component interconnect)
- ये स्लॉटस audio ,video ओर graphics को जोड़ने के काम मे आते है ये ISA स्लॉटस की तुलना मे अधिक तीव्र होते है
(c) AGP slots (Accelerated Graphics ports)
- ये स्लॉटस ग्राफिक कार्ड जोड़ने के काम आता है .
(d) PC cards
- इनका उपयोग laptop कंप्युटर मे किया जाता है इसमे WiFi card , network card ओर बाह्य मोडेम आते है
6. Ribbon cables
- Ribbon cables चपटी, विद्धुत रोधी होती है कई छोटे -छोटे तारों से मिलकर बने होते है .
- ये डेटा को मदर बोर्ड के विभिन्न घटकों तक ले जाने मे सहायता करते है
- प्रत्येक वायर एक bit या बाइट एक word के लिए होता है .
- ये डिस्क ड्राइव , फ्लॉपी ड्राइव ओर सीडी ड्राइव को मदर बोर्ड से जोड़ते है .
- आजकल Ribbon cables की जगह SATA (Serial Advanced Technology Attachment) cables ने ले लिया है .
7. Ports and interfaces
- ये कंप्युटर के पीछे की साइड मे होते है मदर बोर्ड मे एक निश्चित संख्या मे इनपुट -आउट्पुट I/O सॉकेट होते है ports ओर interfaces के माध्यम से बाहरी डिवाइस को मदर बॉर्ड से जोड़ा जाता है .
(a) Serial ports
- ये पुराने peripherals को जोड़ते है .
(b) Parallel ports
- इनसे प्रिंटर को जोड़ा जाता है .
(c) USB ports
- इसके माध्यम से नए पेरिफेरल्स को जोड़ा जा सकता है जैसे कैमरा , स्कैनर ओर् प्रिंटर
- डिवाइस को जोड़ने के लिए इसमे एक पतला वायर होता है .
8. RJ45 connector
- इसको LAN ओर Ethernet पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है इसका उपयोग किसी कंप्युटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जाता है
9. VGA connector
- यह कनेक्टर मॉनीटर को जोड़ने के काम आता है यह कनेक्टर अंतर्निर्मित ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ इंटरफ़ेस करता है .
10. Audio plugs
- इनके द्वारा साउन्ड स्पीकर ओर microphone को जोड़ा जाता है .
11. PS/2 ports
- ये पॉर्ट्स कंप्युटर मे माउस ओर की बोर्ड को जोड़ने के काम मे आते है .
12. SCSI ports
- इनके द्वारा हार्ड डिस्क ड्राइव ओर नेटवर्क कनेक्टर को जोड़ा जाता है