VPN क्या होता है (What is VPN )

Preeti Kumawat
0

 


VPN की full form क्या होती है ?

VPN का पूरा नाम Virtual Private Network  है तथा इसको हिंदी मे आभासी प्राइवेट नेटवर्क भी कहते है .


VPN  क्या होता है ?

VPN (  Virtual Private Network )इंटरनेट जैसे असुरक्षित माध्यम का इस्तेमाल करके किन्ही दो नेटवर्क, या किसी डिवाइस और नेटवर्क, के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन बनाने का तरीका है.


असुरक्षित नेटवर्क को vpn के द्वारा सुरक्षित किया जाता है  VPN के द्वारा आप अपनी आइडेंटिटी, IP एड्रैस  और लोकेशन छुपा सकते है ।  जिस से आपकी गोपनीयता बनी रहती है ।ओर आप हैकर्स की नजरों से बच सकते है । जब भी इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपके डेटा को हेकर्स से सुरक्षित रखा जा सकता है ।


VPN कैसे काम करता है ?


जब भी आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो आपके द्वारा ब्राउजर पर जो भी Request डाली जाती है वह Request सबसे पहले ISP (Internet Service Provider) के पास जाती है ISP आपकी Request के अनुसार आपको संबंधित वेबसाईट के सर्वर से कनेक्ट कर देता है जिससे आप सर्वर के माध्यम से अपने इच्छानुसार डेटा को एक्सेस कर पाते है इस दौरान आपके ओर सर्वर के बीच जो भी डेटा का आदान प्रदान होता है उसकी सारी जानकारी ISP ओर संबंधित वेबसाईट के सर्वर के पास होती है । 


इस प्रकार ISP ओर सर्वर आपके IP address , डिवाइस ID के माध्यम से आपकी location को ट्रेक कर लेते है ओर आपकी जानकारी गोपनीय नहीं रह  पाती है । 

इसके लिए VPN का उपयोग किया जाता है । जब आप VPN के माध्यम से किसी ब्राउजर पर वेबसाईट के लिए Request डालते हो तो अब आपकी Request  पहले VPN के सर्वर के पास जाती है  जिस से VPN अपने अनुसार आपके लिए IP address का इस्तेमाल करके आपकी Request को वेबसाईट के सर्वर के पास भेजता है ओर आप के द्वारा डेटा का आदान प्रदान किया जाता है । 

VPN के इस्तेमाल करने से आपका IP address , डिवाइस ID  ISP ओर  संबंधित वेबसाईट के सर्वर के पास नहीं जाता है ओर आपके डेटा की गोपनीयता बनी रहती है । 

आपके ओर ब्राउजर के बीच मे उपयोग होने वाला यह VPN पूर्णरूप से  Encrypted होता है । 

VPN के माध्यम से आप सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस कर पते है । 


VPN का उपयोग कैसे कर सकते है ?


   आप कंप्युटर ओर मोबाईल दोनों मे ही VPN का उपयोग कर सकते है । 

  • इसके लिए आपको VPN का सॉफ्टवेयर कंप्युटर मे इंस्टॉल करना होगा 
  • इंस्टाल करने के बाद आप VPN को open करे फिर उसको Enable करे 
  •  Enable करने के बाद आपके PC पर VPN activate हो जाएगा जिसके बाद मे आप इसका उपयोग कर सकते है । 


VPN  के फायदे ओर नुकसान क्या हो सकते है ?

 
Advantage of  VPN    VPN के लाभ 
  1. VPN का इस्तेमाल करने से यूजर का डेटा हैकर से सुरक्षित रहता है.
  2. VPN की सहायता से आप ब्लॉक वेबसाईट भी एक्सेस कर सकते है । 
  3. VPN आपकी निजी जानकारी को  गोपनीय रखता है । 
  4. VPN के माध्यम से आप सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग कर पाते है । 

Disadvantage Of  VPN      VPN के नुकसान  

  1.  यूजर का समस्त डेटा VPN सर्वर के पास होता है अतः VPN का विश्वनीय होना आवश्यक है । 
  2. कई हेकर्स भी VPN का उपयोग करते है जिस के कारण उनकी पहचान छुपी रहती है । 



Q .फ्री वीपीएन का क्या काम है ?

Ans. वीपीएन आपकी निजी जानकारी को और कनेक्शन को सुरक्षित रखता है आपका वास्तविक आई पी को छुपा देता है 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)