Computer networking कंप्युटर नेटवर्किग
- जब हम दो या दो से अधिक कंप्युटर ओर अन्य किसी भी प्रकार की डिजिटल युक्तियों को आपस मे जोड़ते है तो इसे कंप्यूटर नेटवर्किंग कहते है.
- इसके माध्यम से डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक सूचनाओ जैसे ईमेल , फाइल , डॉक्यूमेंट का आदान प्रदान किया जाता है ।
- ये कंप्युटर या डिजिटल युक्ति आपस मे तार या बेतार से जुड़े होते है ।
- इसमे मुख्य रूप से clients/यूजर्स ओर सर्वर के बीच में सूचनाओं का आदान प्रदान होता है ।
कंप्युटर नेटवर्क के उद्देश्य (Objectives of computer networks)
1. साधनों का मिलकर उपयोग करना (Resource sharing)
- किसी नेटवर्क मे बहुत से उपकरण आपस मे एक दूसरे से जुड़े होते है जैसे कंप्युटर, प्रिंटर , या अन्य कोई साधन इनको सभी द्वारा मिल कर उपयोग करना ।
- जैसे किसी नेटवर्क मे कोई प्रिंटर जुड़ा होता है तो दूसरे कंप्युटर द्वारा प्रिंटर का उपयोग नेटवर्किंग द्वारा किया जा सकता है ओर कोई भी डॉक्यूमेंट प्रिंट ले सकते है ।
- यदि कोई डेटा या प्रोग्राम किसी कंप्युटर मे नहीं है तो दूसरे कंप्युटर से लिया जा सकता है
2. संचार माध्यम मे (As communication media)
- नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्युटर के माध्यम से उपभोक्ता (user) आपस मे एक दूसरे से संचार कर सकते है . तथा ये एक दूसरे से डेटा ओर सूचनाओ को आदान -प्रदान कर सकते है .
3. विश्वनीयता व उपलब्धता (Reliability and Availability)
- कंप्युटर नेटवर्क मे सभी कंप्युटर आपस मे एक दूसरे से जुड़े होने के कारण डेटा ओर सूचनाओ को एक से अधिक कंप्युटर मे संग्रहीत कर दिया जाता है जिस से यदि किसी कंप्युटर मे कभी खराबी आ जाती है तो दूसरे कंप्युटर से डेटा ओर सूचनाओ को प्राप्त किया जा सकता है ।
- कंप्युटर मे स्टोर डेटा ओर सूचनाओ के नष्ट होने का डर नहीं होता है ।
4. लागत मे कमी (cost reduction)
- कंप्युटर नेटवर्क मे सभी साधनों ( हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर ) का उपयोग किया जाता है अतः सभी उपभोक्ताओ के लिए सभी मंहगे साधन खरीद पाना मुश्किल होता है ।
- नेटवर्क की सहायता से नेटवर्क मे जुड़े हुए साधनों का कोई भी उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकता है । जो उसके पास उपलब्ध नहीं है .
1. डेटा का केंद्रीय भंडारण (central storage of data)
- नेटवर्क मे किसी भी संस्थान के सभी कंप्युटर आपस मे जुड़े हुए होते है अतः इसमे सभी महत्वपूर्ण फ़ाइलों को एक केंद्रीय नोड (फ़ाइल सर्वर) पर संग्रहीत किया जा सकता है जिससे नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्युटर आसानी से केन्द्रीय नोड मे संग्रहीत फाइल का आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है
2. कनेक्टिविटी (connectivity)
- आजकल कंप्युटर को नेटवर्क से जोड़ने के लिए ज्यादा हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं होती है सभी कंप्युटर सिस्टम मे आवश्यक क्षमता होती है जिस से आसानी से नेटवर्क से कनेक्ट होकर डेटा का उपयोग किया जा सकता है .
3. शेयरिंग संसाधन (Sharing Resource)
- कंप्यूटर नेटवर्किंग मे किसी भी संसाधन को आपस मे सांझा किया जा सकता है
- किसी नेटवर्क मे कई कंप्युटर आपस मे जुड़े हुए होते है
- ये आपस मे जुड़े हुए संसाधनों का उपयोग कर सकते है जैसे प्रिंटर, स्कैनर और स्टोरेज
- नेटवर्क से किसी कार्यालय ओर संगठन मे प्रिंटर ,फैक्स मशीन या स्कैनर आदि को सांझा किया जाता है .
4. सहयोग (Collaboration)
- इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी इन सुविधाओं की मदद से, उपयोगकर्ता अलग-अलग स्थानों पर होने पर भी आसानी से संचार और सहयोग कर सकते हैं।
- इसके अलावा आजकल शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन होने लगी है। अधिकांश प्रशिक्षण और मीटिंग ज़ूम प्लेटफ़ॉर्म पर होती हैं। इससे अन्य स्थानों पर मौजूद सभी लोग एकजुट होकर विशेष चीजों पर निर्णय ले सकते हैं।
5. डेटा सुरक्षा (Data Security)
- नेटवर्क पर जो भी डेटा प्रसारित होता है उसको कई प्रकार के इंटरनेट प्रोटोकॉल ओर सुरक्षा के उपायों द्वारा सुरक्षित रखा जाता है
- डेटा को अनधिकृत पहुंच से बचाने के लिए एन्क्रिप्शन और एक्सेस कंट्रोल का उपयोग किया जा सकता है
- किसी भी वायरस ओर अन्य हमलों से बचाने के लिए फ़ायरवॉल और घुसपैठ का पता लगाने वाले सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है।
Disadvantages of Computer Networking
1. सुरक्षा मे जोखिम (Security Risk)
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग होने से कई फ़ायदों के साथ मे कई नुकसान भी होते है ।
- आजकल हैकिंग , वायरस ओर मैलवेयर के हमलों के बारे मे काफी खबरों मे सुनने को मिलता है इनके कारण नेटवर्क आपके डेटा के लिए सुरक्षित नहीं रहता है ।
- वायरस ओर मैलवेयर के हमलों से डेटा चोरी होने का खतरा हमेशा बना होता है ।
- हैकर्स के लिए संवेदनशील जानकारी चुराना आसान हो जाता है ।
2. लागत (cost)
- किसी कंप्युटर नेटवर्क को स्थापित करने ओर रखरखाव करने के लिए काफी रुपये खर्च करने होते है इस कारण से नेटवर्क स्थापित करना और रखरखाव करना महंगा हो जाता है ।
- किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए सभी हार्डवेयर का दैनिकरूप से रखरखाव करना होता है नहीं तो नेटवर्क डाउन हो सकता है । इसके कारण इसके रखरखाव की लागत अधिक हो जाती है।
3. जटिलता (Complexity)
- कंप्यूटर नेटवर्क को डिज़ाइन करना और कनेक्ट करना बहुत ही जटिल काम है।
- इससे समस्याओं का निवारण करना और नेटवर्क में कोई भी बदलाव करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
4. बैंडविड्थ सीमा (Bandwidth limitations)
- किसी नेटवर्क मे जैसे-2 कंप्युटर की संख्या बढ़ती जाती है नेटवर्क की बैंडविड्थ धीरे-धीरे कम होती जाती है।
- जिस कारण से नेटवर्क मे इंटरनेट की गति धीमी हो जाती है ।
मुख्य रूप से कंप्यूटर नेटवर्क 3- प्रकार के होते है
TYPES OF COMPUTER NETWORK
- LAN (LOCAL AREA NETWORK)
- MAN (METROPOLITAN AREA NETWORK)
- WAN (WIDE AREA NETWORK)
- लेन (LAN) local area network :
- इस नेटवर्क में दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जोड़ कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है।
- इस नेटवर्क का उपयोग लोकल एरिया के लिए किया जाता है जो एक सीमित क्षेत्र होता है
- लोकल एरिया नेटवर्क 100 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर के क्षेत्र में काम करता है ।
- लोकल एरिया नेटवर्क में दो डिवाइस आपस में कोऐक्सीअल केबल व टविस्टेड पेअर केबल से जुड़े हो सकते है लेकिन आजकल तकनीक बहुत उन्नत हो गई है लोकल एरिया नेटवर्क में वायरलैस का उपयोग भी किया जाने लगा है ।
- LAN मे डेटा संचरण की गति 10 mb /s से 100 mb/s तक हो सकती है

- लोकल एरिया नेटवर्क का उपयोग एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र के लिए किया जाता है जिसमे किसी ऑफिस , स्कूल, कॉलेज और घर में भी किया जाता है ।
- लोकल एरिया नेटवर्क की शुरुआत 1960 में हुई थी सामान्यतया कॉलेज , स्कूल के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ा गया था ।
- लोकल एरिया नेटवर्क में सामान्यतया Star , Mesh ओर Ring topologies का उपयोग किया जाता है ।
लोकल एरिया नेटवर्क की विशेषताएं
local area network advantages
- लोकल एरिया नेटवर्क के माध्यम से प्रिंटर, हार्डडिस्क , स्कैनर आदि को शेयर कर सकते है जिस से समय और पैसों की बचत होती है ।
- लोकल एरिया नेटवर्क से त्रुटि होने की संभावना बहुत कम रहती है अतः यह यह यूजर्स को त्रुटि रहित संचार की सुविधा प्रदान करता है ।
- LAN यूजर्स को मल्टी यूजर कंप्यूटर एनवायरमेंट प्रदान करता है ।
- डेटा ट्रांसफर की दर बहुत तीव्र होती है ।
लोकल एरिया नेटवर्क के नुकसान
local area network disadvantage
- यह एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र को ही कवर करता है ।
- LAN के आर्किटेक्चर को स्थापित करना कठिन होता है
- किसी सिस्टम को सीमित संख्या में ही जोड़ा जा सकता है
- यूजर्स ज्यादा होने पर नेटवर्क धीमा पड़ सकता है
- यदि LAN के सर्वर में खराबी की स्थिति में सभी यूजर्स प्रभावित होते है ।
Q . LAN का दूसरा नाम क्या है ?
A. लोकल एरिया नेटवर्क को हिंदी भाषा में स्थानीय क्षेत्र जालस्थल कहते है।
Q. LAN का आविष्कार किसने किया ?
A. LAN का आविष्कार XEROX ने किया
2. मेन( MAN) Metropolitan Area Network
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क उच्च गति वाला नेटवर्क है ।
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क आवाज, डेटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सैकंड की स्पीड से या इस से भी तेज़ स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकता है ।
- यह LAN से बड़ा नेटवर्क और WAN से छोटा नेटवर्क होता है ।
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क द्वारा एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ा जाता हैं ।
- राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं।

- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है जो कई कॉरपोरेट लोकल एरिया नेटवर्क को एक साथ जोड़ते हैं।
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क किसी एक संगठन के द्वारा खरीदा नहीं जाता है बल्कि इनके संचार संयंत्र तथा उपकरण किसी एक समूह या एक नेटवर्क प्रदाता द्वारा मेंटेन किया जाता है जो अपने कॉरपोरेट ग्राहकों को इसकी सीमाएं बेचते हैं।
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क प्रायः उच्च गति नेटवर्क के रूप में कार्य करता है तथा क्षेत्रीय संसाधनों के साझीदारी सहायता करते हैं।
- मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का विस्तार 2 किमी से 100 किलोमीटर तक हो सकता है।
- छोटे -2 LAN नेटवर्क को आपस में जोड़ कर MAN नेटवर्क बनाया जाता है.
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क की विशेषताए
Advantage of metropolitan area network
- यह WAN की अपेक्षा अधिक सुरक्षा प्रदान करता है ।
- यह LAN की तुलना मे अधिक चौड़ा होता है ।
- यह सामान्य संसाधनों को अधिक प्रभावी ढंग से साझा करने मे मदद करता है जैसे प्रिंटर आदि ।
- WAN की तुलना में MAN को कम संसाधनों की आवश्यकता होती है। इससे कार्यान्वयन लागत बचती है।
- MAN मे डेटा ट्रांसफर की दर तीव्र होती है ।
- यह नेटवर्क WAN जैसे बड़े नेटवर्क को अच्छा आधार प्रदान करता है ।
- MAN मे DUAL BUS का उपयोग किया जाता है जिसे डेटा को दोनों दिशाओ मे एक साथ मे प्रसारित किया जा सकता है ।
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क के नुकसान
Dis advantage of metropolitan area network
- MAN नेटवर्क LAN की तुलना मे काफी खर्चीला होता है ।
- MAN मे एक स्थान से दूसरे स्थान पर कनेक्शन के लिए ज्यादा नेटवर्क केबल की आवश्यकता होती है ।
- MAN बड़ा नेटवर्क होता है अतः इसका प्रबंधन ओर सुरक्षा करना कठिन होता है ।
- नेटवर्क को स्थापित करने मे अधिक खर्चा करना पड़ता है क्योंकि इसके लिए कुशल तकनीशियन ओर नेटवर्क प्रसाशक की आवश्यकता होती है ।
3. वेन (WAN ) Wide Area Network
- यह नेटवर्क एक विशाल भौगोलिक क्षेत्र मे विस्तृत होता है ।
- वाइड एरिया नेटवर्क को स्थापित करने के लिए लीज़ दूरसंचार परिपथ का उपयोग किया जाता है ।
- WAN नेटवर्क के निर्माण के लिए, विभिन्न नेटवर्क उपकरणों जैसे ब्रिज, स्विच और राउटर के संयोजन की आवश्यकता होती है।
- वाइड-एरिया नेटवर्क (WAN) वह तकनीक है जिसमे एक इमारत से लेकर के एक शहर से होते हुए पूरी दुनिया मे फैला होता है ।
- वाइड-एरिया नेटवर्क मे किसी कार्यालय , डेटा केंद्रों ,क्लाउड एप्लिकेशन और क्लाउड स्टोरेज को आपस मे एक साथ जोड़ा जाता है ।
- वाइड-एरिया नेटवर्क का उपयोग कई अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय कार्यालय के नेटवर्क को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है
- WAN कई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का संग्रह होता है जिसमे सभी नेटवर्क आपस मे एक दूसरे से जुड़े हुए होते है ।
- दुनिया मे WAN का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है ।
- वाइड-एरिया नेटवर्क (WAN) आर्किटेक्चर OSI मॉडल पर काम करता है ।
- OSI मॉडल मे 7-लेयर्स होती है जिनका अपना -अपना स्पेसिक काम होता है ।
- WAN वाइड एरिया नेटवर्क का उपयोग सामान्यतया तुलनात्मक रूप से बड़े भौगोलिक क्षेत्र जैसे एक राज्य, एक देश, एक महाद्वीप को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
वाइड-एरिया नेटवर्क की विशेषताए
Advantage of wide area network
- WAN नेटवर्क शहरों, राज्यों, देशों और यहां तक कि महाद्वीपों को भी कवर करता है।
- WAN में विभिन्न LANs व computers को आपस में कनेक्ट करने के लिए cables की आवश्यकता नहीं होती है।
- वाइड एरिया नेटवर्क के उपयोग से किसी भी कंपनी की विभिन्न देशों मे स्थित शाखाओ को आपस मे जोड़ा जा सकता है ।
- वाइड एरिया नेटवर्क के उपयोग से किसी भी देश मे डेटा का एक्सेस किया जा सकता है ।
वाइड-एरिया नेटवर्क के नुकसान
Dis advantage of wide area network
- WAN को स्थापित करने मे काफी लागत आती है ।
- वाइड एरिया नेटवर्क एक बहुत बड़ा ओर जटिल नेटवर्क होता है ।
- वाइड एरिया नेटवर्क मे डेटा ट्रांसफर की स्पीड धीमी होती है ।
- वाइड एरिया नेटवर्क सुरक्षा की दृष्टि से कम् विश्वानीय होता है ।