क्या है area 51 (what is area 51)

Preeti Kumawat
0

 


क्या है आखिर में ये एरिया 51 

जिसे कोई एलियन बेस बताता है तो कोई अमेरिका के खुफिया हथियार बनाने की जगह बता रहा है ।


अमेरिका के नेवाडा में स्थित Area 51 अमेरिका के वायुसेना का एक बेस है जिसके बारे में अलग अलग तरह की धारणाएं है ।

इस बेस के अंदर कड़ी सुरक्षा होने के कारण यहां की अंदर की कोई भी फोटो बाहर नही जाती है लेकिन कुछ चीजों की जानकारियां सामने आ चुकी है ।

अमेरिका के नेवाडा के दक्षिणी हिस्से में स्थित है Area 51 यह एक बेस है जिसे लेकर आमतौर पर यह धारणा है की यहां पर एक्सपेरमेंटल एयर क्राफ्ट और हथियारों की टैस्टिंग की जाती है 

अमेरिकी वायुसेना ने 1955 में यहां पर बेस बनाया था यह 2013 में  से आधिकारिक रूप से  दुनियां के सामने आई  यहां पर होने वाले सभी टेस्टों को टॉप सीक्रेट रखा जाता है कुछ लोगों का मानना है की यहां पर एलियन के स्पेस क्राफ्ट पर टेस्ट किए जाते है

 Area 51 में स्पेस क्राफ्ट की टैस्टिंग की जाती है जिसमे  1950 में

U -2 जासूसी प्लेन से लेकर B 2स्टील्थ बॉम्बर प्लेन शामिल है डिस्क्वालिफाइड दस्तावेजों के अनुसार ये मुख्य रूप से आर्मी एयर कार्प के पायलेटो के लिए हवाई तोपखानों का अभ्यास क्षेत्र था।


शीत युद्ध के समय अमेरिका ने यहा पर कई गुप्त हथियारों के टेस्ट किए थे हालांकि वर्तमान समय में Area 51 को लेकर कोई जानकारी नहीं है माना जाता है की यहां पर नए एयर क्राफ्ट तैयार किए जाते है 

1947 में न्यू मैक्सिको राज्य के रोसवेल में एक पशुपालक को रहस्यमय मलबा मिला और पास के बेस से सैनिक मलबा इकट्ठा कर रहे थे इसके अगले दिन खबर में छापा गया की न्यू मैक्सिको सिटी में उड़न तश्तरी क्रेश हुई है तब से ही लोग इसे एलियन से जोड़ने लगे ।

लेकिन सेना ने एक सनसनीखेज ऐलान किया की रोसवेल के रेगिस्तान   में क्रेश उड़न तश्तरी के अवशेष मिले है । परन्तु एक दिन बाद में सेना अपने बयान से पलट गई और बताया गया कि ये एयर बलून के अवशेष है तब से area 51 की एलियन से जोड़ा जा रहा है ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)