Amazon Affiliate Program :- How to Become an Amazon Associate to Boost Income

Preeti Kumawat
0

 


What is Amazon Affiliate Program ?

Amazon Affiliate Program , जिसे "अमेज़ॅन एसोसिएट्स" भी कहा जाता है, आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का मुद्रीकरण (monetize) करने का एक आसान तरीका हो होता है। 

इसके लिए आपको google पर  Amazon Affiliate Program सर्च करे   amezon पर  साइन अप करें, तत्काल स्वीकृति प्राप्त करें, और अपनी साइट पर Amazon सहबद्ध लिंक( affiliate links )डालें। 

जब कोई आपके किसी लिंक के माध्यम से Amazon खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है। 

What is affiliate marketing ?

  1. एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह से मार्केटिंग करके  पैसे कमाने की तकनीक होती है ।  
  2. इसमे जो ऑनलाइन रिटेलर जैसे  की amazon , flipkart आदि  अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग ऑफर करते है जिसमे कोई भी  एक ऑनलाइन रिटेलर  वेबसाइट मालिकों को अद्वितीय उत्पाद लिंक ( unique product links (called affiliate links) बनाने की क्षमता देता है (जिन्हें एफिलिएट लिंक कहा जाता है)। 
  3. वेबसाइट के मालिकों  द्वारा दिए गए लिंक (affiliate link)का प्रचार अपनी वेबसाईट /ब्लॉग  के माध्यम से किया जाता है  तत्पश्चात , जब कोई लिंक पर जाता है क्लिक करके  खरीदारी करता है तब  वेबसाइट के मालिक को कमीशन प्राप्त होता है।
  4.  इस प्रकार से आप अपनी वेबसाईट /ब्लॉग पर लिंक का उपयोग करके  पैसे कमा सकते  हैं।

How does the Amazon Affiliate program work ?

  • इसके लिए सबसे आपको Amazon वेबसाईट पर जाकर Amazon Affiliate अकाउंट बनाना होगा 
  • इसके बाद मे Amazon आपको एक विशिष्ट सहयोगी आईडी (associates ID ) देता है 
  • associates ID  मिल जाने के बाद मे आप अमेजॉन पोर्टल से affiliate links बना सकते है । 
  • आपके द्वारा जिस भी प्रोडक्ट के affiliate links बनाए गए है उनको (affiliate links) आपको अपने वेबसाईट / ब्लॉग पर डालना होता है । 
  • जिससे जब कोई आपके वेबसाईट को विज़िट करता है ओर आपके दिए हुए affiliate links के द्वारा प्रोडक्ट की खरीददारी करता है तो आपको इसके लिए अमेजॉन द्वारा कमीशन प्राप्त होता है । 

How much does the Amazon Affiliate program pay ?
Amazon Affiliate Program कितना भुगतान करता है?



 Product category के आधार पर कमीशन की दर अलग-अलग होती है। Amazon Affiliates को औसतन Amazon Affiliate Program में $100 से $20,000 का भुगतान मिलता है। भुगतान इस बात पर निर्भर करेगा कि आप Amazon के लिए कितने रेफ़रल जनरेट करते हैं। Amazon Affiliate Program कमीशन के आधार पर चलता है, जिसका मतलब है कि आप हर बिक्री का एक प्रतिशत कमीशन लेते हैं।

Amazon Affiliate कैसे बने ?
How to Become an Amazon Affiliate ?

 निम्न चरणों में एक Amazon Affiliate  बनें
  • इसके लिए आपके पास मे एक वेबसाइट या ब्लॉग , यूट्यूब चैनल ,ऐप  होना चाहिए । जिस पर अच्छा ट्रेफिक होना चाहिए तभी आप टारगेट कर सकते है । 
  • Amazon Affiliate  बनने के लिए अमेज़ॅन एसोसिएट्स होमपेज पर नेविगेट करें और "साइन अप" पर क्लिक करें।
  • अपनी खाता जानकारी (जिसमे नाम ,पता ओर मोबाईल नंबर ) दर्ज करें।अपना वेबसाइट का url / पता दर्ज करें।
  • अपना पसंदीदा स्टोर आईडी दर्ज करें। जिस niche पर आपकी वेबसाईट या यूट्यूब चैनल है । उसी आधार पर आप प्रोडक्ट चुने जिनको आप अपने वेबसाईट या यूट्यूब चैनल पर बेच सकते है  
  • समझाएं कि आप अपनी वेबसाइटों पर ट्रैफ़िक कैसे लाते हैं, आय उत्पन्न करने के लिए आप अपनी वेबसाइट या ऐप्स का उपयोग कैसे करते हैं, आप आमतौर पर लिंक कैसे बनाते हैं, और आपकी साइट पर हर महीने कितने विज़िटर आते हैं।बताएं कि आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक कैसे लाते हैं।
  • अपनी भुगतान विधि चुनें।अपना भुगतान (क्रेडिट कार्ड) और टैक्स आईडी जानकारी दर्ज करें या बाद में फिर अपने डैशबोर्ड पर आगे बढ़ें।
  • Amazon Affiliate लिंक बनाएं।
  • एक बार जब आप अपना खाता बना लेते हैं, तो आपको अपने व्यक्तिगत सहयोगी होमपेज पर भेज दिया जाएगा। यह वह जगह है जहां आपको अपना प्रदर्शन डैशबोर्ड मिलेगा (आय अवलोकन, मासिक सारांश और कुल क्लिक सहित)



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)