कैश मैमोरी क्या होती है ,प्रकार (what is cache memory in hindi )

Preeti Kumawat
0

 

cache memory


  • कैश मैमोरी बहुत तीव्रता वाली मैमोरी होती है यह CPU और RAM  के बिच में पाई जाती है . 
  • कैश मैमोरी CPU और RAM के बिच में एक बफर का कार्य करती है . 
  •  जब CPU को कोई डेटा या सुचना पुनर्प्राप्त करनी होती है तो कैश मैमोरी तीव्र प्रभाव से डेटा प्रदान करवाती है .

 


  • इसमें डेटा या सुचना अस्थायी संग्रहित होती है लेकिन यह डेटा को पुनर्प्राप्त करने के काम आती है . 
  • इससे यह कंप्यूटर के प्रदर्शन को प्रभावीरूप से और बढ़िया बनाने का कार्य करती है .
  • कैश मेमोरी CPU के बाहर एक storage हो सकता है जिसे केवल CPU  द्वारा ही एक्सेस किया जाता है इसमें जो डेटा या प्रोग्राम  होते है वो CPU द्वारा अक्सर उपयोग किये जाते है .


  • जब इन डेटा या प्रोग्राम कि आवश्यकता CPU  को होती है to CPU को RAM तक जाने कि आवश्यकता नही होती है सीपीयू को कैश मेमोरी में आवश्यक डेटा या निर्देश मिल जाते है . जिससे  कंप्यूटर के प्रदर्शन को तीव्रता मिलती है 


कैश मेमोरी के प्रकार (Type of cache memory)

 कैश मेमोरी दो -प्रकार की होती है . 


 1. Primary cache memory

  •   Primary cache memory cpu के ऊपर ही पाई जाती है 

 2. Secondary cache memory 

  • Secondary cache memory  cpu  के पास मे एक चिप पर पाई जाती है 


कैश मेमोरी तीन स्तरों में विभाजित होती है


1.  L1 (level 1 cache memory)

  • यह पहले लेवल की कैश मेमोरी होती है जो L 1 मैमोरी कहलाती है 
  • यह मेमोरी CPU के अंदर भी पाई जाती है । जैसे यदि CPU में क्वार्ड कोर प्रोसेसर होता है तो  प्रत्येक कोर के साथ खुद की एक L 1 कैश मेमोरी होती है ।
  • यह मेमोरी सीपीयू के समान स्पीड से ही कार्य करती है इस मैमोरी की साइज 2 kb से 64 kb तक हो सकती हैं।
  • L 1 कैश मेमोरी दो प्रकार की हो सकती है
  •  instruction cache- यह सीपीयू द्वारा आवश्यक निर्देशों को संग्रहित रखती है  
  • Data cache - यह सीपीयू को आवश्यक डेटा को संग्रहित रखती हैं 


2. L 2 (level 2 cache memory)


  • इसको level 2 या L 2 कैश मैमोरी कहा जाता हैं।
  • यह कैश मेमोरी सीपीयू के अंदर या बाहर दोनो जगह ही हो सकती है सीपीयू के प्रत्येक कोर की अपनी L 2 कैश मेमोरी होती है ।


  • इसकी मैमोरी की साइज 256 kb से 512 kb तक की हो सकती है 
  • यदि L 2 cache memory सीपीयू से बाहर होती है तो यह तीव्र गति वाली bus द्वारा सीपीयू से जुड़ी हुई होती है 


3. L 3(level 3 cache memory)


  • यह level 3 cache memory या L 3 cache कहलाती है ।
  • यह कैश मैमोरी सभी प्रॉसेसर के साथ नही होती है । 
  • L 3 cache मेमोरी level 1 ओर level 2 cache memory की परफॉर्मेंस को बढ़ाती है ।
  •  यह सीपीयू से बाहर स्थित होती है और सीपीयू के सभी कोर के साथ कार्य करती है 
  • इसकी मैमोरी साइज रेंज 1MB  से 8 MB तक होती है ।
  • यह RAM से तीव्र होती है लेकिन L 1 ओर L 2 से धीमी होती है 


How does cache memory work with CPU?


  • जब सीपीयू को डेटा या प्रोग्राम की आवश्यकता होती है तो यह सबसे पहले L1 cache memory के पास से डेटा एक्सेस करेगा अगर L 1 cache memory के पास डेटा नही होते है तो यह फिर L 2 ओर L 3 cache memory के पास डेटा सर्च करेगा । 
  • अगर cache memory के पास डेटा या प्रोग्राम उपलब्ध नही है तो सीपीयू  RAM से डेटा एक्सेस करेगा । 
  • अगर RAM के पास भी डेटा या प्रोग्राम उपलब्ध नहीं हैं तो यह हार्ड डिस्क ड्राइव में डेटा सर्च करेगा 


Advantages of cache memory

 

  • यह fastest ओर साइज में छोटी मैमोरी होती है । 
  • इसका उपयोग main memory से ज्यादा किया जाता है ।
  • यह हमेशा processor के ऊपर होती है यह प्रॉसेसर ragister से कम समय का उपयोग करती है 
  •  Cache memory main  मेमोरी की तुलना में अधिक तीव्र होती है । 
  • Cache memory वो डेटा store करती है जिनका उपयोग सीपीयू द्वारा होना होता है ।
  • Cache memory उन प्रोग्राम को संग्रहित रखती है जिनका उपयोग कम समय के लिए सीपीयू द्वारा होना है ।
  • यह सूचना, डेटा और प्रोग्राम को एक सीमित समय के लिए संग्रहित रखती है ।
  • यह कंप्यूटर सिस्टम की तीव्रता को ओर अधिक बढ़ाती है । 
  • Cache memory processor की कार्य करने की तीव्रता को बढ़ाने का कार्य करती है ।


Disadvantage of  cache memory 


  • इसकी लागत अन्य memory की तुलना में ज्यादा होती है 
  • इसकी संग्रहण क्षमता का पूर्णतया उपयोग हो जाता है 
  • इसमें डेटा ओर सूचना अस्थाई संग्रहित होते है 
  • जब कंप्यूटर को turn off किया जाता है तो सारा डेटा delete हो जाता है 




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)