बैंकअकाउंट फ्रीज हो गया है कैसे करे अनफ्रीज (Bank account has been frozen, how to unfreeze it?)

Preeti Kumawat
0

 क्या होता है बैंकअकाउंट का फ्रीज होना ?

What is bank account freeze ?

  • बैंक अकाउंट के फ्रीज होने का मतलब होता है खाता धारक अपने बैंक के कहते से किसी भी प्रकार का लेन -देन नहीं कर सकता है 
  • अकाउंट से लेन -देन को  कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है 
  •  बैंक अकाउंट के फ्रीज होने के बाद सभी प्रकार के भुगतान भी रुक जाते है । 

कब होता है बैंक अकाउंट फ्रीज ?

When does bank account freeze ?

  • अगर आपके कहते से किसी प्रकार के संदिग्ध किस्म के ट्रांजेक्शन होते है ।  जेसे  विदेशों मे डेबिट कार्ड से खरीददारी होना या  अनलिमिटेड ऑनलाइन शॉपिंग होना 
  • रिजर्व बैंक के अनुसार खाता धारक को हार 3- साल बाद मे एक बार केवाईसी अपडेट करवाना होता है । अगर आपके द्वारा केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो बैंक अकाउंट को फ्रीज कर डेटा है । 
  • अगर आपके खाते  से 6 -महीने के दौरान किसी भी प्रकार का लेन -देन नहीं किया जाता है तो इस स्थिति मे बैंक आपका खाता फ्रीज कर सकता है । 
  • आय कर विभाग के निर्देशों से भी किसी का खाता फ्रिज किया जा सकता है । 
  • किसी प्रकार के वितिय धोखाधड़ी या अन्य किस्म के मामलों मे अदालत भी  आरोपी के बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा सकती है । 

क्या करे जब अकाउंट फ्रीज हो जाए तो ?
What to do when bank account is frozen ?

  1. सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच मे संपर्क करना चाहिए 
  2. अकाउंट के फ्रीज होने के कारण के बारे मे पूछे ?
  3. अगर आपका खाता संदिग्ध लेन देन  या फिर केवाईसी  अपडेट नहीं होने के कारण फ्रीज हुआ है तो आपका खाता शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा । 
  4. अगर आपका खाते  को आयकर विभाग , सेबी या फिर किसी अदालत के आदेश के आधार पर फ्रीज किया गया है तो इस स्थिति मे बैंक प्रबंधन भी कुछ नहीं कर पाएगा  जब तक वहा से किसी प्रकार का आदेश नहीं आ जाता है 


बैंक आपका खाता कब तक फ्रीज कर सकता है ?
Till when the bank can freeze your account ?

  • किसी भी बैंक के खाते को अन फ्रिज करने का बैंक का कोई निश्चित समयावधि नहीं होती है 
  • सामान्य परिस्थिति के लिए  बैंक खाता 7-10 दिन तक फ्रीज किया जा सकता 


क्या बैंक बिना सूचना के मेरा खाता फ्रीज कर सकता है ?
Can the bank close my bank account without notice ?
  • यदि आपके बैंक को संदेह है की आपने खाते का अवैध रूप से उपयोग किया है तो बैंक आपके खाते को बैंक बिना किसी पूर्व सूचना के बंद भी कर सकता है 
  • आपको भविष्य मे व्यापार करने से रोक सकता है । 
  • अगर आप किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि नहीं कर रहे है  तो आप अपने बैंक से  फ्रीज हटाने के लिए संपर्क कर सकते है । 


भारत के बैंक खातों को कौन फ्रीज कर सकता है ?
Who can freeze bank accounts in India ?
  • किसी बैंक खाते को तब तक बंद नहीं किया जा सकता जब तक की अदालती प्राधिकरण या कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा अधिनियम की लागू धाराओ , जेसे की गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम ) अधिनियम ,1967 की धारा 51 ए के अनुसार निर्देशित नहीं किया जाता है । 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)