Keyboard key
- कीबोर्ड मे कुल 101 से 108 तक keys होती है ।
- कार्य के आधार पर कीबोर्ड मे अलग -अलग प्रकार की keys होती है .
जो निम्न प्रकार की होती है । Type of keys
1. वर्णमाला-कुंजी (Alphabet keys)
- कीबोर्ड मे वर्णमाला के अक्षरों के हिसाब से अलग -अलग अक्षर के लिए अलग कुंजी होती है
- ये 26 keys होती है। इन कुंजियों को दबा कर वो अक्षर हम कंप्युटर की स्क्रीन पर देख सकते है.
- इनका क्रम निश्चित होता है .
2. अंक-कुंजी (Numeric keys)
- ये कुंजिया कीबोर्ड मे 0 से 9 तक होती है ओर कीबोर्ड के ऊपर के हिस्से मे होती है .
3. कार्य-कुंजी (Function keys)
- अलग-अलग function keys का कार्य अलग -अलग होता है ये संख्या मे 12 होती है
- कीबोर्ड के सबसे ऊपरी भाग मे होती है
- ये कुंजिया F1 से F12 तक होती है
- इन कुंजियों का उपयोग विशेष कार्य के लिए किया जाता है जैसे कमांड का आवंटन , सॉफ्टवेयर प्रोग्राम मे स्क्रीन पर मेनू के लिए
4. दिशा कुंजी (Arrow keys)
- इन कुंजियों पर तीर के निशान बने होते है इनकी स्थिति कीबोर्ड के नीचे दाँए भाग मे होती है .
- ये कर्सर को ऊपर , नीचे , दाँए ओर बाँए ले जाने के काम मे आती है इनके द्वारा स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति को ऊपर , नीचे , दाँए ओर बाँए की जा सकती है
5 . विशेषाक्षर कुंजी (Character keys)
- ये कुंजिया विशेष अक्षर को लिखने के काम आती है जैसे ~ ! @ # $ % ^ & * ( ) _+ : ; " आदि होती है
6. विशेष कुंजी (Special keys)
- कीबोर्ड मे कुछ विशेष कुंजिया होती है जिनका कार्य ओर नाम अलग होता है .
Enter keys
- यह कीबोर्ड मे सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाली keys है जब कंप्युटर को कोई निर्देश या वाक्य को लिखने के पश्चात enter keys को दबाया जाता है .
End keys
- यह keys दबाने से कर्सर स्क्रीन के अंत आ जाता है ।
होम कुंजी (Home keys)
- किसी डॉक्यूमेंट के प्रारंभ मे कर्सर को ले जाने के लिए इस कुंजी का उपयोग किया जाता है
Back space keys
- इस कुंजी का उपयोग कर्सर के बाँयी ओर के अक्षरों को मिटाने के लिए किया जाता है .
Space bar keys
- यह कीबोर्ड की सबसे लंबी keys होती है इसका उपयोग किन्ही दो अक्षरों के बीच मे जगह (space) देने के काम मे लिया जाता है
Delete keys
- इस कुंजी का उपयोग कर्सर के दायी ओर के अक्षरों को मिटाने के लिए किया जाता है ।
Insert keys
- इस कुंजी का उपयोग किन्ही दो अक्षरों के बीच मे अन्य अक्षर को डालने के लिए किया जाता है
Tab keys
- यह कुंजी कर्सर को एक लाइन से दूसरी लाइन मे ले जाने का कार्य करती है
Escape ओर Esc keys
- इस कुंजी का उपयोग दिए गए कमांड को रद्द करने ओर पहले दिए गए कमांड पर जाने के लिए किया जाता है यह कुंजी कीबोर्ड मे बाँयी ओर कोने मे होती है .
Pause keys
- इस keys का उपयोग कंप्युटर पर चल रही किसी प्रोसेस को अस्थायी रूप से रोकने के लिए किया जाता है
Caps lock keys
- इस कुंजी का उपयोग सभी अक्षरों को कैपिटल मे करने के लिए किया जाता है जब इस कुंजी को दबाया जाता है तो कीबोर्ड के ऊपरी दायी ओर Caps लॉक इंडीकेटर ऑन हो जाता है
Shift Keys
- इस कुंजी का उपयोग कीबोर्ड मे किसी कुंजी के साथ दबा कर किया जाता है।
- कीबोर्ड मे कई कुंजी होती है जिनके उपर ओर नीचे दोनों तरफ अक्षर होते है जब सामान्य keys को दबाया जाता है तो नीचे वाला अक्षर टाइप होता है इसलिए इसको शिफ्ट की के साथ दबा कर ऊपर वाले अक्षर को टाइप किया जाता है
Print screen keys
- इस कुंजी का उपयोग मॉनीटर पर जो भी डेटा प्रदर्शित हो रहा है उसे प्रिंट करने के लिए किया जाता है ।
Page up and Page down key
- किसी डॉक्यूमेंट के पेज पर कार्य हो रहा है उस से पहले पेज पर के ऊपर जाने के लिए पेज अप ओर ओर कार्य हो रहे पेज के अगले पेज पर जाने के लिए पेज डाउन का उपयोग किया जाता है ।
Q . how many key in keyboard
Ans . कीबोर्ड मे 101 से 108 तक कुंजी होती है
Q . what is an astronaut's favorite key on the keyboard
Ans . कीबोर्ड पर अंतरिक्ष यात्री की पसंदीदा कुंजी स्पेस बार होती है